Advertisement
मेयर ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
समस्या के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन आसनसोल : आसनसोल नगर निगम ने छठ पूजा क ो केंद्र कर विशेष तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत मेयर जितेंद्र तिवारी ने सोमवार को आसनसोल नॉर्थ इलाके के कल्ला, चांदमारी, शीतला, तपसी बाबा मंदिर, लोकनाथ छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान छठ पूजा कमेटियों […]
समस्या के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम ने छठ पूजा क ो केंद्र कर विशेष तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत मेयर जितेंद्र तिवारी ने सोमवार को आसनसोल नॉर्थ इलाके के कल्ला, चांदमारी, शीतला, तपसी बाबा मंदिर, लोकनाथ छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान छठ पूजा कमेटियों के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे.
उन्होंने इलाके के घाटों की समस्याओं से मेयर को अवगत कराया. मेयर ने उन समस्याओं को चिन्हित कर उनके समाधान का आश्वासन दिया.
कल्ला छठ घाट के आयोजकों ने घाट पर स्टोन चिप्स लगाने और साफ-सफाई बेहतर व्यवस्था कराने की मांग की जबकि चांदमारी छठ घाट के आयोजक मंडली सदस्यों ने घाट पर प्रकाश की व्यवस्था करने और तालाब के कीचड़ और गंदगी की सफाई की मांग की. तपसी बाबा मंदिर छठ पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि घाट का पानी गंदा हो गया है. सफाई जरूरी है. यहां स्टोन चिप्स बिछाने की मांग की गयी. मेयर ने कमेटियों के प्रस्तावों और समस्याओं को चिन्हित कर उसके समाधान का आश्वासन दिया.
जल्द ही इस दिशा में पहल शुरू करने की बात कही. इस अवसर पर मेयर श्री जितेंद्र तिवारी, टीएमसीपी के गौरव गुप्ता, आसनसोल नॉर्थ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मनदीप सिंह, आदर्श शर्मा, प्रेम कुशवाहा, दीपक साव, अमूल दास मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को मेयर ने निगम के सभागार में नॉर्थ इलाके की छठ पूजा क मेटियों संग बैठक कर छठ घाट से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement