Advertisement
पार्टी नीतियों के तहत विकास होगी प्राथमिकता : जितेंद्र तिवारी
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के मेयर पद के लिए नामित जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मेयर बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता पार्टी की नीतियों व घोषणापत्र को पूरी तरह से लागू करने, पूरी टीम को साथ लेकर चलने, विकास के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष को साथ लेकर चलने तथा क्रमिक रूप से विकास योजनाओं […]
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के मेयर पद के लिए नामित जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मेयर बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता पार्टी की नीतियों व घोषणापत्र को पूरी तरह से लागू करने, पूरी टीम को साथ लेकर चलने, विकास के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष को साथ लेकर चलने तथा क्रमिक रूप से विकास योजनाओं को लागू करने की होगी. उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता रहे हैं.
उन्हें पार्टी नेतृत्व व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जो भी दायित्व मिला, उन्होंने पूरी दक्षता व क्षमता के साथ उसे निष्पादित किया. इस दायित्व का भी वे पालन पूरी निष्ठा से करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर तापस बनर्जी के अधूरे विकास कार्य को समय पर पूरा करने की जिम्मेवारी उनकी होगी. खास कर पेयजल संकट के समाधान के लिए जो योजनाएं चल रही हैं, उन्हें समय पर लागू किया किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के इलाकों की प्राथमिकता को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि चेयरमैन के रूप में उन्होंने काफी करीब से बोर्ड संचालन, समस्याओं के समाधान को देखा है. उन्हें इस दायित्व निर्वाह में परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement