Advertisement
ताजमहल के तर्ज पर होगी दुर्गापूजा
बांकुड़ा : कम बजट में अच्छी थीम को सामने लाना ही कमरारमाठ सार्वजनिक दुर्गोपूजा कमेटी, बांकुड़ा का उद्देश्य बन गया है. जहां पिछली बार बच्चों में आकर्षण पैदा करने के लिए छोटा भीम कार्टून चरित्र समेत ढोलकपुर की तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया था. वहीं इस बार आगरा के ताजमहल को सामने लाया […]
बांकुड़ा : कम बजट में अच्छी थीम को सामने लाना ही कमरारमाठ सार्वजनिक दुर्गोपूजा कमेटी, बांकुड़ा का उद्देश्य बन गया है. जहां पिछली बार बच्चों में आकर्षण पैदा करने के लिए छोटा भीम कार्टून चरित्र समेत ढोलकपुर की तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया था. वहीं इस बार आगरा के ताजमहल को सामने लाया गया है. खलियान की सामग्री, बेत व रस्सी के द्वारा ताजमहल का निर्माण किया जा रहा है. बांकुड़ा के कमरारमाठ सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी इस बार 16वें वर्ष में पदापर्ण कर रही है.
इस बारे में कमेटी के पूर्व सचिव राजदीप दास मोदक का कहना है कि इस बार खड़के द्वारा ताजमहल का निर्माण किया जा रहा है. इस बार पूजा का बजट छह लाख के लगभग है. हमलोगों का उद्देश्य है कम खर्च पर अच्छी थीम को दर्शकों के समक्ष लाना है. षष्ठी के दिन पंडाल का उदघाटन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. दर्शकों को वैद्युतिक झांकी का आकर्षण भी देखने को मिलेगा. कमेटी के सचिव शुभेंदू कुंडू पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement