कालियागंज में कोआपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर भारी बवाल
वाम मोरचा ने सड़क अवरोध कर िकया प्रदर्शन
कालियागंज : सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक में चुनाव को लेकर शनिवार को रायगंज के कर्णझोड़ा में जमकर बवाल हुआ.इस चुनाव की वजह से पूरा कर्णझोड़ा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस के सामने ही बदमाशों ने जम कर तांडव मचाया. इस दौरान ना केवल गोलीबारी हुई,बल्कि बमबाजी भी की गयी.
इस दौरान विधायक खगेंद्र राय तथा गोकुल राय सहित पांच लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर दिनाजपुर जिला कोआपरेटिव सेंट्रल बैंक के संचालन समिति कि चुनाव का आयोजन यहां किया गया था.कर्णझोड़ा के बी एड कॉलेज में इस चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमा गहमी मची हुई थी. नियम के अनुसार इस चुनाव में शामिल होने के लिए सभी मतदाताओं को सुबह 11 अजे के पहले मतदान केंद्र में प्रवेश कर लेना था.वाम नेताओं का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बड़ी संख्या में यहां जमा हो गये थे और वह लोग मतदाताओं को अंदर प्रवेश करने से रोक रहे थे. इनलोगों ने अधिकारिक मतदाताओं को डरा धमका कर वहां से भगा दिया.
वाम नेताओं ने आगे कहा कि यह सबकुछ पुलिस के सामने ही होता रहा और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. इस बीच स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतदान को लेकर दो गुटों के बीच झड़प शुरू हो गयी.पुलिस के सामने ही गोलीबारी में पहले दो लोग घायल हो गये.दोनों का नाम जियाउल हक और सुडू टुडु है. दोनों को गोली लगी है और दोनों ही माकपा समर्थक हैं.बदमाशों के हमले में वाम मोरचा विधायक खगेंद्र नाथ सिंह,गोकुल राय को भी चोट लगी है.जबकि पत्थबाजी में दो अन्य वामो समर्थक नील कमल साहा तथा कृष्णेंदू चौधरी भी घायल हो गये. इस बीच,स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मोरचा संभाल लिया.बदमाशों तथा भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाइ फायरिंग भी की.
घायलों को रायगंज जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसबीच तृणमूल कांग्रेस के इस हमले के खिलाफ यहां वामो समर्थकों का गुस्सा भड़क गया.घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में वामो समर्थक वहां जुट गये और बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथ अवरोध कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.इस वजह से काफी समय तक राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही.दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही काफी समय तक बंद रही. बाद में पुलस आयी ओर प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा.