Advertisement
जिलाशासक कार्यालय के समक्ष एसयूसीआइ ने किया प्रदर्शन
आद्रा : राज्य में बिगड़ती परिस्थिति, पत्रकारों पर हो रहे हमला समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को पुरुलिया जिला एसयूसीआइ ने जिला शासक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. एसयूसीआइ के सैकड़ों समर्थकों ने प्रतिवाद रैली निकाली और पूरे शहर की परिक्रमा की. एसयूसीआइ ने दावा किया कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल […]
आद्रा : राज्य में बिगड़ती परिस्थिति, पत्रकारों पर हो रहे हमला समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को पुरुलिया जिला एसयूसीआइ ने जिला शासक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. एसयूसीआइ के सैकड़ों समर्थकों ने प्रतिवाद रैली निकाली और पूरे शहर की परिक्रमा की. एसयूसीआइ ने दावा किया कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल हर काम में विफल है. राज्य की पुलिस तृणमूल के इशारे पर अत्याचार कर रही है. चोरी, छिनतई, डकैती, अत्याचार, बलात्कार, दंगा आदि घटनाएं बढ़ गयी हैं.
सरकार इसे अनदेखा कर अपराधियों को मदद दे रही है. तीन अक्तूबर को राज्य के कई स्थानों में हुये नगर निगम चुनाव, पंचायत के उपचुनावों में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जमकर बूथ कैपचरिंग, रि¨गग की. प्रतिवाद करने पर मतदाताओं को पुलिस के सामने पीटा गया. निर्वाचन के दौरान जब पत्रकार अपना काम करने गये तो सत्ताधारी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, गुंडों ने उनकी जमकर पिटायी की. यह बेहद शर्मनाक घटना है. संगठन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करता है. पुलिस को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिये. मांगों को लेकर एसयूसीआइ के प्रतिनिधि दल ने जिलाशासक को ज्ञापन भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement