Advertisement
मालदा में बाइक सवार बदमाशों ने मचाया तांडव
मालदा. बाइक चालकों के हुड़दंग का विरोध करने वाले एक ही स्कूल के छह शिक्षक -शिक्षिकाओं को मारपीट का शिकार होना पड़ा. इस दौरान एक शिक्षक का सिर फट गया. घटना ओल्ड मालदा थानांतर्गत साहापुर ग्राम पंचायत के सदरघाट मोड़ पर घटी. हमले के बाद घायल शिक्षक को उसके सहकर्मियों ने मौलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]
मालदा. बाइक चालकों के हुड़दंग का विरोध करने वाले एक ही स्कूल के छह शिक्षक -शिक्षिकाओं को मारपीट का शिकार होना पड़ा. इस दौरान एक शिक्षक का सिर फट गया. घटना ओल्ड मालदा थानांतर्गत साहापुर ग्राम पंचायत के सदरघाट मोड़ पर घटी. हमले के बाद घायल शिक्षक को उसके सहकर्मियों ने मौलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
बाद में नौ लोगों के खिलाफ घायल शिक्षक निधिराम मंडल ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह एक मैजिक वैन में सवार होकर एक शिक्षिका व पांच शिक्षक हबीबपुर थानांतर्गत सिंगाबाद तिलासन हाइस्कूल में जा रहे थे. सदरघाट मोड़ के निकट एक बाइक बीच सड़क पर खड़ी करने के कारण शिक्षक निधिराम मंडल ने वहां खड़े युवकों को बाइक हटाने के लिए कहा.
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. शिक्षक निधिराम मंडल जैसे ही गाड़ी से उतरे युवकों ने उन पर हमला कर दिया. गाड़ी में बैठे अन्य शिक्षक जब निधिराम मंडल को बचाने पहुंचे तो युवकों ने उनपर भी हमला कर दिया. बाद में आसपास के लोग वहां पहुंचे और बदमाश युवक वहां से भाग गये. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि शिक्षकों पर हमला करने के आरोप में नौ युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपियों को तलाश रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement