Advertisement
चपेट में आये 25 निवासी
बांकुड़ा : जिले के गंगाजल घाटी इलाके में डायरिया के पांव पसारने से निवासियों में आतंक है. इसकी चपेट में आने से 25 लोग बीमार हो गये हैं. इन्हें अमरकानन ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुये इलाके में मेडिकल टीम भेजी गयी है. चिकित्सक लोगों को […]
बांकुड़ा : जिले के गंगाजल घाटी इलाके में डायरिया के पांव पसारने से निवासियों में आतंक है. इसकी चपेट में आने से 25 लोग बीमार हो गये हैं. इन्हें अमरकानन ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुये इलाके में मेडिकल टीम भेजी गयी है. चिकित्सक लोगों को पानी उबाल कर पीने तथा आस-पास सफाई रखने की सलाह दे रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गंगाजल घाटी के शाललवेली, देसुडिया आदि इलाकों में डायरिया का प्रकोप है. सुबह अचानक करीब 25 लोग इसकी चपेट में आ गये. वे लगातार कै और दस्त करने लगे. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में अमरकानन ब्लॉक प्राथमिक चिकित्सालय में भरती किया.
फिलहाल इनका इलाज चल रहा है. खबर पाते ही मेडिकल टीम भेजी गयी. बीएमओएच डॉ सुब्रत रुइदास ने कहा कि इलाके में 25 लोग डायरिया की चपेट में हैं. उनका इलाज चल रहा है.फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है.
इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि दूषित पानी पीने से इन इलाकों में यह बीमारी फैली है. लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement