Advertisement
दामोदर में नौका डूबी, चार बहे
बांकुड़ा/दुर्गापुर : जिले के मेजिया के बानजोड़ा घाट से डीटीपीएस के पुरसा घाट जाने के दौरान नदी में नौका डूबने से उसमें सवार दयामोय राय (37), सपन बागदी (50), धीरेन भुई (59), हरिपदो चौबे (50) पानी में बह गये. पनडुब्बी, स्पीड बोट की मदद से उनकी तलाश की जा रही है. गोताखोरों को भी बुलाया […]
बांकुड़ा/दुर्गापुर : जिले के मेजिया के बानजोड़ा घाट से डीटीपीएस के पुरसा घाट जाने के दौरान नदी में नौका डूबने से उसमें सवार दयामोय राय (37), सपन बागदी (50), धीरेन भुई (59), हरिपदो चौबे (50) पानी में बह गये. पनडुब्बी, स्पीड बोट की मदद से उनकी तलाश की जा रही है.
गोताखोरों को भी बुलाया गया है. उल्लेखनीय है कि नौका पर 40 लोग सवार थे. बानजोड़, बारसोल अंचल, जयपुर के अधिकांश व्यक्ति रोजगार, व्यवसाय को लेकर रोजाना नाव से दामोदर नदी पार कर डीटीपीएस के पुरसा घाट उतरते हैं. गुरुवार को भी करीब 40 लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे. अचानक बीच नदी में नाव में दरार पड़ गयी.
पानी घुसने से वह डूब गयी. कई ने तैरकर अपनी जान बचायी. कुछ को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. लेकिन चार लोग नदी में बह गये. मेजिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उन्हें तलाशने की कोशिश की. नाकाम रहने पर गोताखोरों को बुलाया गया. लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली.
इधर, खबर पाते ही बांकुड़ा जिलाशासक मौमिता गोदारा बसू, सभाधिपति अरुप चक्रवर्ती, दुर्गापुर महकमा शासक कस्तूरी सेन गुप्ता, दुर्गापुर थाना प्रभारी तापस पाल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बचाव कार्य का जायजा लिया. बताया कि लापता श्रमिकों को तलाशने के लिये गोताखोरों की मदद ली जा रही है.
जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सब्री राजकुमार ने कहा कि नाव डूबी है. चार के बह जाने की खबर है. जिला पुलिस बचाव कार्य में जुटी है. गोताखोरों की मदद ली जा रही है.
दुर्गापुर महकमा शासक कस्तूरी सेन गुप्ता ने बताया कि नदी में पानी अधिक होने के कारण तलाशी में कठिनाई हो रही है. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि बस से मेजिया से दुर्गापुर आने में डेढ़ घंटे का समय लगता है. लेकिन नदी पार कर मात्र 15 मिनट में दुर्गापुर पहुंचा जा सकता है. लोग समय की बचत के लिये लोग नौका से नदी पार करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement