21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ा लिया चार लाख बॉक्स से

शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के कैश काउंटर तक पहुंचा बाहरी शख्स आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत राहालेन के निकटवर्त्ती उमा भवन में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यालय के कैश काउंटर से गुरुवार की दोपहर चार लाख रुपये की चोरी हो गयी. बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार मोदी ने कहा कि […]

शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के कैश काउंटर तक पहुंचा बाहरी शख्स
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत राहालेन के निकटवर्त्ती उमा भवन में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यालय के कैश काउंटर से गुरुवार की दोपहर चार लाख रुपये की चोरी हो गयी. बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार मोदी ने कहा कि कैश सेक्शन में प्रवेश कर इन रुपयों की चोरी की गयी है.
पूरी घटना बैंक कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. इस संबंध में बैंक के वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. थानेदार अघ्र्य मंडल ने कार्यालय में आकर कर्मियों से पूछताछ की. प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के कारण पुलिस ने जांच शुरू नहीं की है.
क्या है मामला
वरीय शाखा प्रबंधक श्री मोदी ने कहा कि सुबह से ही बैंक में ग्राहकों की भीड़ थी. पहला सप्ताह होने के कारण अधिसंख्य ग्राहक वेतन की राशि निकासी करने आये थे. अचानक कैश काउंटर संख्या तीन पर बैठे बैंक कर्मी ने कहा कि उसके कैश बॉक्स से चार लाख रुपये गायब हो गये हैं. हजार रुपये के नोट के चार बंडल गायब थे. इसकी सूचना मिलते ही बैंककर्मियों में हड़कंप मच गया. इसकी जांच होने लगी. श्री मोदी के निर्देश पर सीसीटीवी के फुटेज की जांच की गयी.
देखा गया कि कैश काउंटर के पीछे से एक व्यक्ति कैश काउंटर के कक्ष में प्रवेश किया है तथा हजार रुपये के नोट के चार बंडलों को लेकर निकल गया है. उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति लुंगी पहने हुए था तथा बैंक कर्मियों के अनुसार वह ग्राहक भी नहीं था. इसकी सूचना बैंक के वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. उनका निर्देश आने पर ही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की विभागीय जांच भी होगी.
बैंक डकैती की अफवाह
इस घटना के बाद बैंक डकैती की अफवाह शहर में फैल गयी. स्थानीय पुलिस अधिकारी बैंक पहुंचे. उन्होंने श्री मोदी व अन्य बैंककर्मियों से पूछताछ की. श्री मोदी ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद ही वे प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. पुलिस अधिकारी वापस लौट गये. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही बैंक से सीसीटीवी के फुटेज लिये जायेंगे. इस घटना के कारण काफी समय तक बैंकिंग कार्य बाधित रहा.
दिखी घोर लापरवाही
बैंक कार्यालय में सुरक्षा के मुद्दे पर घोर लापरवाही ही इस घटना का कारण बनी. बैंक के गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात था. उसका कहना है कि भीड़ अधिक होने के कारण वह गेट पर ही था तथा बैंक काउंटर पर नजर नहीं रख सका.
वरीय शाखा प्रबंधक श्री मोदी ने कहा कि स्पष्ट नहीं है कि चोर अकेला था या उसके कई और भी साथी थे. हो सकता है कि चोर के सहयोगियों ने गार्ड को बात में फंसा कर रखा हो. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बैंक अधिकारियों के बयान में काफी विसंगति है.
उनका कहना है कि बैंक में काफी भीड़ थी. इस स्थिति में भुगतान काउंटर पर भी कई ग्राहक होंगे. इस स्थिति में कोई बाहर का व्यक्ति लुंगी पहन कर काउंटर के नीचे से राशि निकालेगा तो ग्राहकों को वह दिखेगा. वह इतनी हिम्मत कैसे जुटा सकता है?
उन्होंने कहा कि हर कक्ष के गेट पर ताला लगा होता है तथा निकलने से पहले कर्मी ताला लगा कर निकलता है, इस स्थिति में बाहरी व्यक्ति कैश बॉक्स तक कैसे पहुंच सकता है? उस कर्मचारी ने इतनी लापरवाही क्यों बरती?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें