25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर में लाखों की चोरी

विफलता : कमीश्नरेट की पुलिस फौज पर भारी पड़ने लगे हैं अपराधी आसनसोल : शहर में पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने लगातार तीसरी रात आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्याणपुर के आठ सेक्टर स्थित नॉर्दन कोलफिल्ड लिमिटेड (एनसीएल) के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक निताईचंद्र तिवारी के आवास का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये की संपत्ति […]

विफलता : कमीश्नरेट की पुलिस फौज पर भारी पड़ने लगे हैं अपराधी
आसनसोल : शहर में पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने लगातार तीसरी रात आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्याणपुर के आठ सेक्टर स्थित नॉर्दन कोलफिल्ड लिमिटेड (एनसीएल) के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक निताईचंद्र तिवारी के आवास का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. सूचना पाकर पुलिस अधिकारियों ने जांच- पड़ताल की.
स्थानीय निवासियों से पूछताछ की. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सनद रहे कि पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने पिछली तीन रातों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. लेकिन पुलिस इनका उद्भेदन करने में पूरी तरह से विफल रही है. इससे निवासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है.
श्री तिवारी ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित एनसीएल के मीरा प्रोजेक्ट में कार्यरत है. उनका बेटा बाहर काम करता था. जिसके कारण उनके घर की देखभाल के लिये अपने भतीजे को चाबी देकर गये थे.
पिछले सप्ताह वे कल्याणपुर स्थित आवास में आये थे. सब कुछ ठीक था लेकिन सोमवार को घर लौटने और सामने का दरवाजा खोलने पर देखा कि घर के अंदर की खिड़की खुली है तथा सामान बिखरा पड़ा है. जांच करने पर लगा कि घर के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया तथा घर में लगे सभी तालों को तोड़कर चोरी की. इस दौरान चोरों ने आवास के नीचे तल्ला तथा ऊपरी तल्ले में रखी अलमारी को तोड़कर नये कपड़े, तांबा, कांसा तथा पीतल के कई बर्तन, कलर टीवी, लैपटॉप, इलेक्ट्रीक कुकिंग सेट तथा पांच हजार रुपये नगद की चोरी की.
चोरों ने बड़े आराम से पूरे घर में खोज-खोज कर सामानों की जमा किया तथा आराम से फरार हो गये. इस कारण सभी आलमारियां खुली हुई थी तथा पूरा सामान घर में बिखरा पड़ा था.
उन्होंने कहा कि कल्याणपुर के सेक्टर जैसे पॉश इलाके में चोरी की घटना होने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा रात में गश्त नहीं किये जाने के कारण चोरी की घटना हुई है. पुलिस पूरे इलाके में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच- पड़ताल चल रही है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें