बांकुड़ा : विगत तीन दिनों से हुयी लगातार बारिश के कारण बांकुड़ा सदर थाना अंतर्गत बेलबनी ग्राम के निकट सड़क पर जल जमाव होने के विरोध में निवासियों ने सोमवार को रेल लाइन जाम किया. एक घंटे तक चले आंदोलन के कारण बांकुड़ा मसाग्राम मेमू पैसेंजर का परिचालन बाधित हुआ. रेल अधिकारियों के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक रेल लाइन जाम किया. इसमें चिंगड़ा, हरीगाड़ा, धानड़ा एवं बेलबनी समेत 12 गांवों के सैक ड़ों ग्रामीण शामिल थे. उनका कहना था कि बेलबनी से ही बांकुड़ा जाना होता है. तीन दिनों से लगातार बारिश के चलते सड़क पर पानी जमा हो गया है. ग्रामीणों को सड़क पार करने में असुविधा हो रही है.
नेतृत्व कर रहे चिंटू दास ने कहा कि बार बार प्रशासन को इसकी सूचना देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकला. जिसके चलते रेल अवरोध करना पड़ा. नकरा ग्राम पंचायत प्रधान नरेश मंडल ने कहा कि रेल की जगह है, तो रेल प्रशासन को ही इसका समाधान करना होगा.
बांकुड़ा स्टेशन मैनेजर ने कहा कि रेल लाइन जाम होने की सूचना पाकर रेल अधिकारी घटनास्थल पर गये थे. उनके समझाने के बाद आंदोलन समाप्त हो गया. इससे बांकुड़ा मसाग्राम मेमू पैसेंजर का परिचालन बाधित हुआ. मौके पर आरपीएफ अधिकारी भी पहुंचे.