Advertisement
आंसर कॉपी पर होगा फोटो
आइसीएसइ बोर्ड ने की पहल, अगले सत्र से होगा लागू सभी संबद्ध स्कूलों को भेजा जा चुका है यह निर्देश फिलहाल 10वीं, 12वीं के बोर्ड की परीक्षा में प्रभावी आसनसोल : अभी तक एडमिट कार्ड और मार्क्सशीट पर ही स्टूडेंट्स के फोटोग्राफ होते थे, लेकिन अब यह फोटोग्राफ आंसर कॉपी पर भी नजर आयेगा. पहली […]
आइसीएसइ बोर्ड ने की पहल, अगले सत्र से होगा लागू
सभी संबद्ध स्कूलों को भेजा जा चुका है यह निर्देश
फिलहाल 10वीं, 12वीं के बोर्ड की परीक्षा में प्रभावी
आसनसोल : अभी तक एडमिट कार्ड और मार्क्सशीट पर ही स्टूडेंट्स के फोटोग्राफ होते थे, लेकिन अब यह फोटोग्राफ आंसर कॉपी पर भी नजर आयेगा. पहली बार यह पहल आइसीएसइ बोर्ड की ओर से की जा रही है. इसको लेकर अभी से बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश देना शुरू कर दिया है. वर्ष 2016 सत्र की परीक्षा में इसे लागू किया जायेगा.
फिलहाल इसे 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा में शुरू किया जायेगा. बोर्ड की परीक्षा में इसके सफल होने के बाद आइसीएसइ बोर्ड के स्कूलों में स्कूल लेवल की परीक्षा में भी इसे शुरू किया जायेगा. स्कूल लेवल पर भी अब आंसर कॉपी में स्टूडेंट्स का फोटो लगाया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. फॉर्म भराने के साथ शुरू होगी प्रक्रिया आंसर कॉपी में स्टूडेंट्स के फोटोग्राफ की प्रक्रिया बोर्ड द्वारा अगस्त से शुरू कर दी जायेगी.
जो भी छात्र बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवायेंगे, उनका फोटोग्राफ रजिस्ट्रेशन के समय में ही ले लिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में वही फोटो लगे रहेंगे, जो रजिस्ट्रेशन के समय दिये जायेंगे, क्योंकि एडमिट कार्ड और आंसर कॉपी पर अब एक जैसे फोटो ग्राफ होंगे. स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान मिलने वाले आंसर कॉपी अब फोटो के साथ मिलेगी. फोटो कहां पर लगाया जायेगा, इसको लेकर फिलहाल योजना बनायी जा रही है और अंतिम निर्णय जल्द हो जायेगा.
अभी तक आइसीएसइ बोर्ड की आंसर कॉपी में स्टूडेंट्स के नाम और एड्रेस को हटा दिया जाता था, लेकिन अब स्टूडेंट का फोटो वहां लगा रहेगा. इससे आंसर कॉपी में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बोर्ड की मानें तो एडमिट कार्ड, मार्क्सशीट और आंसर कॉपी में एक जैसा ही फोटो होगा.
विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन ने इससकी पुष्टि करते हुए कहा कि बोर्ड की ओर से यह सूचना आयी है. रजिस्ट्रेशन के साथ इसको लेकर प्रक्रिया शुरू होगी. अभी तक एडमिट कार्ड और मार्क्सशीट पर ही स्टूडेंट्स के फोटोग्राफ लगाये जाते थे, लेकिन अब आंसर कॉपी में भी फोटो लगेगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement