18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित नर्सिग होम में मरीज की मौत के बाद विवाद दुर्गापुर : दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के सरपी गांव के प्रशांत गांगुली की 50 वर्षीय पत्नी पियाली गांगुली की मौत बुधवार की रात सिटी सेंटर स्थित सिटी नर्सिग होम में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही […]

दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित नर्सिग होम में मरीज की मौत के बाद विवाद
दुर्गापुर : दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के सरपी गांव के प्रशांत गांगुली की 50 वर्षीय पत्नी पियाली गांगुली की मौत बुधवार की रात सिटी सेंटर स्थित सिटी नर्सिग होम में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मौत हुई.
नर्सिंग होम के खिलाफ मृतक के पति ने दुर्गापुर थाना में चिकित्सक और प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका के पति प्रशांत ने बताया कि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित थी. इलाके के लिये उसे सिटी नर्सिग होम में भरती कराया गया था. डॉ एएस सिन्हा और डॉ पीएन दत्ता इलाज कर रहे थे. मंगलवार को सब कुछ ठीक था. वह पूरी तरह से स्वस्थ लग रही थी. अचानक बुधवार को चिकित्सकों ने फोन से सूचित किया कि उनकी पत्नी का किडनी फेल हो गया है. उन्होंने चिकित्सकों को कहा कि उनकी पत्नी किडनी की पेशेंट नहीं है, बल्कि कैंसर से पीड़ित हैं.
लेकिन उन्होंने उनकी बात सुनने से इंकार कर दिया. बिना उनसे कोई राय या सहमति लिए उनकी पत्नी को वेंटीलेटर पर रख दिया. उनका आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो चिकित्सकों के निर्देश पर अस्पतालकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. कुछ समय बाद उनकी पत्नी के शव को बाहर निकाल दिया गया तथा बिल भुगतान का दबाब बनाया. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
अस्पताल प्रबंधन ने इस विषय में कुछ भी बोलने से इंकार किया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि नर्सिग होम के खिलाफ शिकायत मिली है. उसकी जांच की जा रही है.
ठगी के तीन आरोपी पुलिस हिरासत में
दुर्गापुर : कोक ओवेन थाना पुलिस ने सोना का मूर्ति बता कर बेचने वाले ठग बाजों को गेमेन ब्रीज के पास से हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बना रखा था.
पुलिस के अनुसार बर्दवान जिले के पूर्वस्थली निवासी सागर सरकार और उत्तम मंडल ने गेमेन ब्रीज के नंदकिशोर पांडा की मध्यस्थता से श्यामपुर मन्ना निवासी सपन को सोना की मूर्ति बेची थी. जांच में पता चला कि वह पीतल की मूर्ति है, जिस पर सोना का पानी चढ़ा है. सपन ने नंदकिशोर पांडा को पकड़कर रुपये वापस करने के लिये शोर मचाना शुरू किया.
इतने में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सागर सरकार और उत्तम मंडल को भी लोगों ने पकड़ कर पुछताछ करनी शुरू कर दी. पता चला कि इसी तरह की मूर्ति उनलोगों ने मुजफ्फरपुर में भी बिक्री की है. खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने नंदकिशोर पांडा, सागर सरकार और उत्तम मंडल को हिरासत में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें