Advertisement
डंकन ग्रुप के 50 हजार श्रमिकों का आंदोलन
जलपाईगुड़ी : डंकन ग्रुप के 12 चाय बागानों के लगभग 50 हजार श्रमिक सोमवार से काम बंद आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन में जॉन बारला समर्थित पीटीडब्ल्यूयू व गोरखा जनमुक्ति मोरचा समर्थित दाजिर्लिंग-तराई-डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हैं. पीटीडब्ल्यूयू के अध्यक्ष जॉन बारला ने बताया कि डंकंस ग्रुप के 14 चाय बागानों […]
जलपाईगुड़ी : डंकन ग्रुप के 12 चाय बागानों के लगभग 50 हजार श्रमिक सोमवार से काम बंद आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन में जॉन बारला समर्थित पीटीडब्ल्यूयू व गोरखा जनमुक्ति मोरचा समर्थित दाजिर्लिंग-तराई-डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हैं.
पीटीडब्ल्यूयू के अध्यक्ष जॉन बारला ने बताया कि डंकंस ग्रुप के 14 चाय बागानों के प्रति चाय बागान प्रबंधन उदासीन है. 11 जून को चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान करने की बात थी, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. इसके अलावा चाय श्रमिकों को राशन, ईंधन आदि सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है. चाय श्रमिकों के घर में चूल्हा जलना बंद हो गया है. चाय श्रमिक राशन सामग्री खरीद नहीं पा रहे हैं. लीगभग 50 हजार चाय श्रमिक व उनके परिवार के प्राय: 75 हजार सदस्य चाय बागान के काम से जुड़े हुए हैं.
जॉन बारला ने बताया कि जबतक चाय श्रमिकों के समस्या का समाधान नहीं किया जाता है, तब तक काम बंद आंदोलन चलेगा. 17 जुलाई को श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को लेकर बैठक की जायेगी. बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी. 20 जुलाई चाय बागानों के गेट के सामने मीटिंग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement