Advertisement
झारखंड से तारापीठ के लिए बस सेवा शीघ्र
पानागढ़ : वीरभूम जिले के रामपुरहाट स्थित तारापीठ में पूजा-अर्चना करने आये झारखंड के मुख्यमंत्री ने बातचीत में कहा कि किसी भी समस्या का हल हिंसा से नहीं हो सकता. यदि कोई मांग या समस्या है, तो वह बातचीत से ही संभव है. उन्होंने माओवादियों से हिंसा का पथ छोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने साफ […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के रामपुरहाट स्थित तारापीठ में पूजा-अर्चना करने आये झारखंड के मुख्यमंत्री ने बातचीत में कहा कि किसी भी समस्या का हल हिंसा से नहीं हो सकता. यदि कोई मांग या समस्या है, तो वह बातचीत से ही संभव है. उन्होंने माओवादियों से हिंसा का पथ छोड़ने का आह्वान किया.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य और देश से उग्रवाद का अंत होगा. यह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता. रविवार सुबह पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मां तारा की पूजा अर्चना की.
उन्होंने कहा कि माओवादियों की समस्या मिटाने के लिये झारखंड सरकार बैठक करने को तैयार है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड से तारपीठ के लिये बस परिसेवा चालू की जायेगी. इससे वीरभूम से सटे झारखंड के भक्त भी यहां आसानी से पूजा-अर्चना के लिए आ सकेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ अन्य मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी भी थे. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement