Advertisement
गाय तस्करी के खिलाफ रैली
कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की संलिप्तता की हो जांच हावड़ा : गायों की तस्करी में लिलुआ स्थित कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी की कथित संलिप्तता के खिलाफ रविवार को कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी बचाव अभियान की ओर से अध्यक्ष किशन किल्ला के नेतृत्व में लिलुआ के शांतिनगर इलाके से एक विशाल रैली निकाली गयी. रैली जिंदल टावर, गणपथ राय […]
कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की संलिप्तता की हो जांच
हावड़ा : गायों की तस्करी में लिलुआ स्थित कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी की कथित संलिप्तता के खिलाफ रविवार को कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी बचाव अभियान की ओर से अध्यक्ष किशन किल्ला के नेतृत्व में लिलुआ के शांतिनगर इलाके से एक विशाल रैली निकाली गयी.
रैली जिंदल टावर, गणपथ राय खेमका लेन होते हुए लिलुआ स्थित कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी पहुंची.वहां एक सभा कर गायों की तस्करी से जुड़े मामलों की निंदा की गयी व इससे जुड़े संस्था के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी. श्री किल्ला ने बताया कि लिलुआ स्थित कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी के वर्तमान सचिव दीपक कनोड़िया के आवास के समक्ष पहुंच उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गयी.
रैली में शामिल लोगों ने आम जनता से गायों की रक्षा हेतु आगे आने व गाय तस्करी में शामिल लोगों का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार करने की अपील की. स्थानीय प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की गयी.
कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी बचाव अभियान के अध्यक्ष श्री किल्ला ने बताया कि जब तक गायों की तस्करी पूर्ण रूप से बंद नहीं हो जाती, संस्था का आंदोलन जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि लिलुआ स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी में कथित तौर पर गायों की तस्करी के मामले उजागर होने के बाद आम लोगों द्वारा बड़े स्तर पर इसका विरोध जारी है.
रैली में पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन (हावड़ा शाखा) के अध्यक्ष संजय भरतिया, समाज सेवी संस्था प्रयास हावड़ा के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, राजनेता व समाज सेवी महेश शर्मा, सुशील झांझरिया, आनंद लडिया, बल्लभ दास मूंधड़ा, ओमप्रकाश केडिया, सुरेंद्र सिंह, राजू वर्मा, प्रकाश किल्ला ,उद्योगपति ओंकार आरिया, महेश गुप्ता, गोसेवक गणोश कालुका व सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement