राज्य में मासूमों पर शामत, बदमाशों ने और दो की जान ली
पानागढ़ : बीरभूम जिले के मुररई थाना क्षेत्र में पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहृत आठ वर्षीय बालिका की हत्या कर दी गयी. गांव के निकटवर्त्ती तलाब से पुलिस ने उसका शव बरामद किया है. इस संबंध में उसके पड़ोसी युवक सहित पांच को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने शव का पोस्टममार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतका के पिता मूदा खान ने स्थानीय थाने में ददर्ज करायी है. हावड़ा के बाद विरभूम में फिरौती के लिए हत्या की यह दूसरी घटना है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्ची तीन दिन से लापता थी. उसके परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी थी.
परिजनों ने उसकी तलाश में आसपास के गांवों में लाउड स्पीकर से इसका प्रचार भी किया था. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. मंगलवार की सुबह उसके पिता को अपराधियों ने मोबाइल फोन पर कॉल किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने उसकी बेटी का अपहरण किया है.
पुलिस को सूचित किये बिना पांच लाख रुपये लेकर वह उमरपुर स्थित होटल में आ जाये. उसके पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ रुपये लेकर वह उपरोक्त होटल भी गया, लेकिन वहां किसी से उसकी मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज की तथा संदेह के आधार पर पड़ोसी युवक को हिरासत में लिया. क ड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया. उसने स्वीकार किया कि उसने अपने चार सहयोगियों के साथ उक्त लड़की का अपहरण किया था. माइकिंग होने के बाद वे सभी घबड़ा गये थे. अपहृत ने उसे पहचान लिया था.
उन्हें डर लगने लगा था कि घर जाने के बाद वह उनकी पहचान बता देगी. इस कारण उन्होंने तालाब में डूबो कर उसकी हत्या कर दी तथा उसका शव गड्ढे में फेंक दिया. पुलिस ने उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया तथा उनकी निशानदेही पर गड्ढ़े से मृतका का शव भी बरामद कर लिया.
शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया. पांच आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा. घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व हताशा है. मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
राज्य में मासूम पर आफत सी आ गयी है. हावड़ा में तीसरी कक्षा के छात्र विशाल की अपहरण के बाद हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राज्य में दो और बच्चों की हत्या से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है.
बीरभूम जिले के मुररई थाना क्षेत्र में पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहृत आठ वर्षीय बालिका की हत्या कर दी गयी. उधर, मालदा के कालियाचक में भी पांचवीं कक्षा के एक छात्र का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. दो साल पहले उसके पिता की भी हत्या कर दी गयी थी.