Advertisement
सीबीएसइ : अब स्पोर्ट्स के लिए छात्रों को मिलेगी पहचान
आसनसोल : ‘पढ़ोगे- लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब’. पढ़ाई को प्राथमिकता देकर अक्सर बच्चों को खेल-कूद आदि से दूर रखा जाता रहा है. लेकिन आने वाले समय में यह कहावत गलत होने जा रही हैं,क्योंकि अब खेलने से बच्चों की एक पहचान होगी. उन्हें स्कूल के अलावा दूसरे स्कूलों में भी […]
आसनसोल : ‘पढ़ोगे- लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब’. पढ़ाई को प्राथमिकता देकर अक्सर बच्चों को खेल-कूद आदि से दूर रखा जाता रहा है. लेकिन आने वाले समय में यह कहावत गलत होने जा रही हैं,क्योंकि अब खेलने से बच्चों की एक पहचान होगी.
उन्हें स्कूल के अलावा दूसरे स्कूलों में भी खेलने का मौका मिलेगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से ही इस सेशन से इसकी शुरुआत हो रही है. स्कूल लेवल पर स्टूडेंट्स को एक यूआइडी नंबर दिया जायेगा. यूआइडी नंबर उन्हीं स्टूडेंट्स को दिया जायेगा जो स्कूल के खेल क्लब से जुड़ेंगे. खेल को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड की ओर से इसे शुरू किया जा रहा है.
नहीं होगा दोबारा रजिस्ट्रेशन
अगर कोई स्टूडेंट पुराने स्कूल को छोड़ दूसरे स्कूल में एडमिशन लेता तो वहां पर भी यूआइडी नंबर काफी मददगार होगा. जिन स्टूडेंट्स के पास यूआइडी नंबर होगा, उन्हें नये स्कूल में दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. पहले वाले स्कूल के रजिस्ट्रेशन नंबर पर ही स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
सकरुलर नंबर 42 के अनुसार यूआइडी नंबर सीबीएसइ स्टूडेंट्स होने की पहचान देती है. ऐसे में ट्रांसफर होने पर ऐसे स्टूडेंट्स का दुबारा रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. सीबीएसइ के अनुसार अगर कोई स्टूडेंट्स स्कूल चेंज करना चाह रहे हों, तो ऐसे में नये स्कूल में नामांकन लेने में भी को मदद मिलेगी. यूआइडी नंबर से देश भर के किसी भी स्कूल में नामांकन लेना काफी आसान हो जायेगा. सीबीएसइ के प्रयास से यूआइडी नंबर वाले तमाम स्कूलों को एक साथ जोड़ा जायेगा.
स्कॉलरशिप का भी मिलेगा लाभ
यूआइडी नंबर लेने वाले स्टूडेंट्स को सीबीएसइ के तमाम स्कॉलरशिप आदि का भी फायदा होगा. बोर्ड के पास किसी भी डाक्यूमेंट को जमा करने में इस यूआइडी नंबर को प्राथमिकता दी जायेगी. स्कॉलरशिप में भी यूआइडी नंबर की जानकारी देने मात्र से स्कॉलरशिप के लिए अप्लाइ करना आसान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement