15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैलेक्सी के समक्ष प्रदर्शन, गेट जाम

आसनसोल : बर्नपुर रोड के चित्र मोड़ पर स्थित गैलेक्सी मॉल से प्रदूषित पानी सांता डंगाल स्थित शिव मंदिर के समीप रास्ते पर बहने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने गैलेक्सी मॉल के समक्ष प्रदर्शन कर मॉल के मुख्य द्वार को दो घंटों के लिए जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है […]

आसनसोल : बर्नपुर रोड के चित्र मोड़ पर स्थित गैलेक्सी मॉल से प्रदूषित पानी सांता डंगाल स्थित शिव मंदिर के समीप रास्ते पर बहने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने गैलेक्सी मॉल के समक्ष प्रदर्शन कर मॉल के मुख्य द्वार को दो घंटों के लिए जाम कर दिया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गैलेक्सी मॉल के पीछे शिव मंदिर समीप से मॉल के शौचालय तथा अन्य कार्यालयों के गंदे पानी की निकासी होती है. जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी शिव मंदिर तथा इसे सटे रास्ते से बहता है. जिससे काफी परेशानी होती है. शुक्रववार को भी मॉल के गंदे पानी की निकासी के लिये बनायी गयी टंकी लीक होने के कारण गंदा पानी मंदिर तथा रास्ते से बहने लगा. इसका शिकायत किये जाने के बावजूद मॉल प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके पहले भी गंदे पानी की जलनिकासी के लिये पाइप फटने के बाद उसकी सुध तक नहीं ली गयी थी.
इस दौरान मॉल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों की जमकर नोंक-झोक हुई.निवासियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मॉल के मुख्य प्रवेश द्वार को दो घंटों के लिए बंद कर दिया. सूचना पाकर स्थानीय पूर्व पार्षद मिलन मंडल, हीरापुर थाना पुलिस अधिकारी पहुंचे तथा समझा-बुझाकर निवासियों को शांत कराया. मॉल हेड सौमेन पाल ने समस्या का शीघ्र समाधान किये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम तथा आसनसोल दुर्गापपुर विकास प्राधिकार (एडीडीए) के सहयोग से समाधान होगा. अस्थायी तौर पर पाइपलाइन बिछाकर जलनिकासी की व्यवस्था की जायेगी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें