दरौली : थाना क्षेत्र के दरौली में श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका सह इंटर कॉलेज में छत का आधा हिस्सा गिर गया. घटना के दौरान सभी छात्राएं सुबह की प्रार्थना करने कक्षा से बाहर गयी थीं. घटना के बाद छात्राएं कक्षा में जाने से डरने लगीं. यह विद्यालय पहले प्राइवेट था, कुछ ही साल पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है़
चार जजर्र कमरों के इस विद्यालय में कक्षा नौ से इंटर तक कुल 520 छात्राओं को शिक्षा दी जाती है. ग्रामीणों के अनुसार विभागीय उदासीनता के कारण यह विद्यालय कुछ ही दिनों में खंडहर में तब्दील होने वाला है़ हालांकि इस घटना से कोई छात्र घायल नहीं हुई़ इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय की जजर्रता को लेकर कई बार पत्र के माध्यम से विभाग को अवगत किया जा चुका है़ वहीं छात्राओं का कहना है कि प्रखंड में एकमात्र कन्या विद्यालय होने के कारण हम लोग जजर्र विद्यालय में पढ़ने को मजबूर हैं.