Advertisement
कार्यशाला में हिंदी का प्रशिक्षण
आसनसोल : सरकारी कामकाज हिन्दी में निपटाने के प्रति रेलकर्मियों को प्रेरित तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल राजभाषा विभाग ने अंडाल के डीजल शेड में पांचदिवसीय हिन्दी कार्यशाला आयोजित की. वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) प्रेम प्रकाश की पहल तथा अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक […]
आसनसोल : सरकारी कामकाज हिन्दी में निपटाने के प्रति रेलकर्मियों को प्रेरित तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल राजभाषा विभाग ने अंडाल के डीजल शेड में पांचदिवसीय हिन्दी कार्यशाला आयोजित की. वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) प्रेम प्रकाश की पहल तथा अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक इसहाक खान की स्वीकृति से आयोजित कार्यशाला का समापन 31 मार्च को होगा.
उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता करते हुए मंडल यांत्रिक इंजीनियर सह डीजल प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य कुमार आशीष ने कहा कि राजभाषा विभाग की इस पहल से अंडाल के रेल कर्मियों को हिन्दी के प्रति सचेतनता बढ़ेगी. हिन्दी के अनुप्रयोगों के क्र म में आनेवाली उनकी कठिनाई और ङिाझक का क्र मश: निदान होगा. क्षेत्रीय प्रबंधक शशिभूषण सिंह ने कहा कि परिचालनक विभाग को हिन्दी कार्यशाला से जोड़ कर रखा जाए क्योंकि इसके रेलकर्मियों के काम-काज का स्वरूप कुछ अलग किस्म का है.
सहायक सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर अरविंद कुमार ने प्रस्ताव रखा कि अगली कार्यशाला उनके डिपो में हो ताकि विभागीय रेलकर्मियों को भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. मंडल यांत्रिक इंजीनियर टीके माइती ने कार्यशाला के प्रतिभागियों से सीखने के बाद उसे कार्यान्वित करने का आग्रह किया. सहायक सामग्री प्रबंधक (डीजल), सहायक यांत्रिक इंजीनियर -एक (डीजल), सहायक यांत्रिक इंजीनियर-दो , सहायक यांत्रिक इंजीनियर (समाडि) आदि अधिकारी तथा बड़ी संख्या में डीजल शेड के रेल कर्मी उपस्थित थे. राजभाषा विभाग के पुरु षोत्तम कुमार गुप्ता ने हिन्दी कार्यशाला के उद्देश्य और उसके व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी दी. संचालन डीजल प्रशिक्षण केन्द्र के अनुदेशक जे बर्मन ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement