18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े दो लाख की लूट

रानीगंज बड़ाबाजार में अपराधियों का धावा रानीगंज : शहर के बड़ाबाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने अपराधी मोहम्मद सरफराज अहमद का रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. उसमें दो लाख रुपये थे. सरफराज बीमा एजेंट अशोक कुमार सर्राफ के यहां कार्यरत है. श्री सर्राफ ने रानीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

रानीगंज बड़ाबाजार में अपराधियों का धावा
रानीगंज : शहर के बड़ाबाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने अपराधी मोहम्मद सरफराज अहमद का रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. उसमें दो लाख रुपये थे. सरफराज बीमा एजेंट अशोक कुमार सर्राफ के यहां कार्यरत है. श्री सर्राफ ने रानीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
श्री सर्राफ के भतीजा अमित सर्राफ ने बताया कि हुसैननगर निवासी सरफराज दो चेक क्लीयर कराने के बाद दो लाख रुपया लेकर साइकिल से वापस आ रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधी बैग छीनकर चंपत हो गये. इधर, सरफराज ने बताया कि बैंक से रुपया निकालने के बाद उसे बैग में रख हैंडिल में टांगकर वापस लौट रहा है. इसी दौरान बैंक के कागजात नीचे गिर गये. वह उसे उठाने के लिये झुका. इसी दौरान उसका बैग गायब हो गया. उसने बताया कि वह डेढ़ वर्ष से श्री सर्राफ के यहां कार्यरत है. खबर पाकर रानीगंज थाना प्रभारी अर्णव गुहा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. वे बैंक भी पहुंचे लेकिन बैंक के सामने लगा सीसीटीवी कैमरा बेकार पड़ा हुआ है. श्री गुहा ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. मोहम्मद सरफराज अहमद से भी पूछताछ की जा रही है.
स्कूल से मध्याह्न भोजन के बर्तन, राशन चोरी
जामुड़िया. जामुड़िया नगरपालिका के वार्ड नौ अंतर्गत केंदुलिया पाथरडांगा स्थित निवारण चंद्र प्राथमिक विद्यालय के पांच कमरों का ताला तोड़कर चोर मीड डे मील बनाने वाले बर्तन, सामग्री ले भागे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमित चंद्र ने जामुड़िया थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के समीप अवैध शराब के ठेके है. यहां हमेशा ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. कई बार पुलिस को अवगत कराया गया है लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें