23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में तोड़फोड़, आगजनी

प्रेम में महाभारत : उषाग्राम ग्वालापाड़ा में झारखंड पुलिस की मौजूदगी में हुआ तांडव आसनसोल : प्रेम विवाह के विवाद में उषाग्राम ग्वालापाड़ा निवासी टिंकू पासवान के घर में जमुआ (गिरिडीह, झारखंड) के निवासी संजय हाजरा, बैकुंठ हाजरा व संजय हाजरा ने अपने सहयोगियों के साथ झारखंड पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार की रात व्यापक […]

प्रेम में महाभारत : उषाग्राम ग्वालापाड़ा में झारखंड पुलिस की मौजूदगी में हुआ तांडव
आसनसोल : प्रेम विवाह के विवाद में उषाग्राम ग्वालापाड़ा निवासी टिंकू पासवान के घर में जमुआ (गिरिडीह, झारखंड) के निवासी संजय हाजरा, बैकुंठ हाजरा व संजय हाजरा ने अपने सहयोगियों के साथ झारखंड पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार की रात व्यापक तोड़फोड़ की तथा आग लगा दी. स्थानीय निवासियों से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने सिविल ड्रेस में रहे जमुआ थाना पुलिसकर्मियों व इन तीनों आरोपियों को दबोच लिया.
इन्हें थाना कार्यालय लाया गया. झारखंड नंबर की बोलेरो जब्त की गयी. पहचान देने के बाद झारखंडी पुलिसकर्मियों को छोड़ दिया गया. तीन आरोपियों को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पुलिस ने पेश किया. एसीजेएम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
टिंकू ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि उसने जमुआ थाना अंतर्गत लतिका निवासी 20 वर्षीया मनीषा सिन्हा उर्फ तान्या के साथ प्रेम विवाह किया है. वह पत्नी के साथ उषाग्राम स्थित घर में रह रहा है. गुरुवार की रात्रि ढ़ाई बजे उसके घर में कुछ अपराधियों ने तोड़फोड़ कर आग लगा दी. स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया. जबकि उनके कई सहयोगी फरार होने में सफल रहे.
पुलिस के अनुसार तान्या की मां ने जमुआ थाना में तान्या के अपहरण की आरोपी टिंकू को बताते हुए प्राथमिकी (कांड संख्या 84/2015, भादवि की धारा 366) दर्ज करायी है. टिंकू की तलाश में जमुआ थाना के पुलिस अधिकारी व कर्मी तथा तान्या के कई परिजन बोलेरो पर सवार होकर टिंकू के आवास पर पहुंचे. जमुआ पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में थे. उन्होंने तान्या को घर से निकालने की कोशिश की. इसका विरोध स्थानीय निवासियों ने किया.
पुलिस कर्मियों व उनके साथ आये युवकों ने घर में तोड़फोड़ की तथा आग लगा दी. सूचना पाकर गश्ती लगा रही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसने स्थानीय निवासियों की मदद से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. बोलेरो जब्त कर थाने ललायी गयी.
सर्किल इंस्पेक्टर स्वयंसाची मुखर्जी ने बताया कि झारखंड पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में थे. छापेमारी की पूर्व सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गयी थी. घर से जली साइकिल, कपड़े, लकड़ी के सामान आदि बरामद किये गये. पहचान देने पर हिरासत में लिये गये झारखंड़ के पुलिसकर्मियों को छोड़ दिया गया.
शुक्रवार को तान्या ने थाने में आकर अपने बालिग होने से संबंधित कागजात पुलिस को दिखाया. टिंकू ने प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने भादवि की धारा 436/427/34 के तहत कांड संख्या 98/2015 दर्ज किया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. टिंकू के घर पर सन्नाटा है. टिंकू पत्नी व परिजन संग सुरक्षित स्थल पर चला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें