Advertisement
आसनसोल बार एसोसिएशन के चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने लगाया जोर
आसनसोल : आसनसोल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर आसनसोल कोर्ट परिसर में प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है. हर प्रत्याशी अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क कर अपनी जीत की गारंटी कर रहा है. दो दिनों में निवर्तमान सचिव वाणी मंडल समेत 24 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भर दिया […]
आसनसोल : आसनसोल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर आसनसोल कोर्ट परिसर में प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है. हर प्रत्याशी अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क कर अपनी जीत की गारंटी कर रहा है. दो दिनों में निवर्तमान सचिव वाणी मंडल समेत 24 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भर दिया है.
13 पदों के लिए 25 को होगा मतदान
बार एसोसिएशन के कुल 13 पदों के लिए 25 मार्च को मतदान होगा. जिसमें अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के दो, सचिव के एक, सहसचिव के दो , अंकेक्षक के एक, कोषाध्यक्ष के एक तथा कार्यकारिणी के सात सदस्यों के लिए चुनाव होना है. निष्पक्ष मतदान के लिए चार सदस्यीय चुनाव संचालन कमेटी गठित की गयी है. इनमें पूर्णानंद मिश्र- मुख्य चुनाव अधिकारी, इंद्रनील घोष- उपमुख्य चुनाव अधिकारी, सौरभ मिश्र तथा कैलाश प्रसाद – सहायक चुनाव अधिकारी बनाये गये हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 मार्च है. 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 19 मार्च को नामांकन वापस लिया जा सके गा. निर्विरोध चुने जानेवाले प्रत्याशियों कके भाग्य का फैसला उसी दिन हो जायेगा.
जरूरत पड़ने पर आगामी 25 मार्च को बबार एसोसिएशन कार्यालय परिसर में ही मतदान होगा. अपराह्न् साढ़े तीन बजे तक मतदान होगा. इसके बाद चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में मतगणना होगी. 25 मार्च को ही रिजल्ट घोषित हो जायेगा. कुल मतदाताओं की संख्या आठ सौ के करीब है. निवर्त्तमान सचिव श्री मंडल ने कहा एसोसिएशन की ववार्षिक सदस्यता रराशि की वसूली पपूरी तरह से नहीं हो पायी है. शुल्क भुगतान की प्रक्रिया चलल रही है. इसके कारण कुल मतदाताओं की संख्या तय नहीं है. चुनाव में प्रत्याशियों के नाम के आधार पर मतदान होंगे.
समस्या समाधान पर प्रत्याशियों ने दिया जोर
कुछ प्रत्याशी कोर्ट परिसर तो कुछ प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर तक पहुंच रहे हैं. निवर्तमान सचिव श्री मंडल ने बताया कि चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. गुरुवार से नामांकन शुरू हो चुका है. उन्होंने फिर सचिव पद के लिए नामांकन किया है. चुनाव जीतने के बाद वह आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए आवाज उठायेंगे. कई समस्याओं का समाधान भी किया गया है. कोर्ट के समीप वाहनों का परिचालन काफी अनियंत्रित तरीके से होता है. यहां पर गति नियंत्रण की व्यवस्था होनी चाहिए. यह काफी व्यस्त क्षेत्र है. यहां फुटपाथ जरूरी है. चुनाव जीतने के बाद वह इस दिशा में पहल करेंगे.
उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले श्रीकृष्ण मिश्र ने बताया कि कोर्ट में बहुत सारी समस्याएं हैं. अधिवक्ताओं के बैठने के लिए छावनी की व्यवस्था होनी चाहिए. वाहन खड़े करने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. पेयजल की समस्या है, उसे दूर किया जाना चाहिए. इन समस्याओं के समाधान के लिए वह प्रयास करेंगे.
उपाध्यक्ष के प्रत्याशी हैदर अली कहते हैं कि आसनसोल कोर्ट की अधिसंख्य समस्याएं पुरानी है. हर बार इन समस्याओं के समाधान की बातें होती है, लेकिन कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आता है. उनका प्रयास होगा कि जो समस्याएं है, उसका जल्द से जल्द समाधान हो.
कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन भरनेवाले गोपाल झा ने कहा कि आसनसेाल कोर्ट परिसर काफी बड़ा होने के बावजूद यहां आने वाले नागरिकों के लिए मौलिक सुविधाओं का घोर अभाव है. न यहां आम आदमी के लिए शौचालय है और न ही पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था. उनके अनुसार सबसे पहले तो इन मौलिक समस्याओं का समाधान होना चाहिए.
एक्जक्यूटिव कमेटी सदस्य के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि बार एसोसिएशन का मुख्य कार्य कोर्ट में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं के समस्याओं का समाधान करना है. वर्तमान समय में यहां काफी समस्याएं हैं. अधिवक्ताओं और यहां आने वाले नागरिकों के बैठने की व्यापक व्यवस्था नहीं है. पार्किग की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण कोर्ट परिसर में वाहनों की कतार लगी रहती है. इसकी स्थायी व्यवस्था होनी चाहिए.
एक्जक्यूटिव सदस्य के प्रत्याशी रमेश पांडे का कहना है कि केवल बड़ी-बड़ी बात करने से समस्या का समाधान नहीं होगा. मतदान करने से पहले सदस्यों को यह समझना होगा कि कौन काम करने वाला है और काम नहीं करने वाला. मुंह देख कर मतदान करना अपने अधिकार का दुरुपयोग करने जैसा है. कोर्ट परिसर में व्याप्त मौलिक सुविधाओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement