27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती ने मचाया हंगामा

दुर्गापुर : बेनाचिती बाजार स्थित रेडिमेड कपड़े की दुकान के लेडिस ट्रायल रूम में कैमरा देख युवती ने जमकर हंगामा मचाया. थोड़ी ही देर में ग्राहक व आसपास के नागरिक वहां एकत्रित हो गये और दुकान मालिक मृत्युंजय धर और कर्मचारी विप्लव बाउरी पर टूट पड़े. खबर पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति को सामान्य करते […]

दुर्गापुर : बेनाचिती बाजार स्थित रेडिमेड कपड़े की दुकान के लेडिस ट्रायल रूम में कैमरा देख युवती ने जमकर हंगामा मचाया. थोड़ी ही देर में ग्राहक व आसपास के नागरिक वहां एकत्रित हो गये और दुकान मालिक मृत्युंजय धर और कर्मचारी विप्लव बाउरी पर टूट पड़े. खबर पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति को सामान्य करते हुये दोनों को हिरासत में ले लिया और कैमरे का हॉर्ड डिस्क जब्त कर लिया.
मधुमिता बनर्जी(काल्पनिक नाम) ने बताया कि कपड़ा खरीदने वह दुकान में पहुंची. कपड़े की साइज मापने के लिये कर्मचारी के कहने पर वह ट्रायल रूम में गयी. वहां उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी. यह देख उसे आश्चर्य हुआ. बाहर निकल दुकान मालिक से इस बारे में पूछा तो वह उपयुक्त जवाब नहीं दे पाया. युवती ने इसकी खबर भाई को दी. उसने कहा कि यदि उसकी नजर सीसीटीवी पर नहीं पड़ती तो उसका बदन कैमरे में कैद हो जाता. पुलिस प्रशासन को इस विषय में ठोस कदम उठाते हुए दुकान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि भविष्य में और किसी भी दुकानदार को ऐसा करने का साहस न हो सके.
उल्लेखनीय है कि दुकान दुर्गादास धर के नाम से चलती है. उनके दो बेटे मृत्युंजय धर और अजय धर दुकान में रहते हैं. घटना के समय अजय धर दुकान से फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
डकैती की योजना बनाते पांच पकड़े गये
दुर्गापुर. डकैती की योजना बनाते हुए कोकोवेन थाना पुलिस ने करुंगोपाड़ा इलाके के निवासी राजू धंगर, सुजन राय, तापस राय, सूरज बीन और नंदा बाउरी को गिरफ्तार कर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने इनकी जमानत खारिज कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि एबीएल जंगल के समीप ये डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाते हुए लोगों को हथियार सहित गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें