17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े 18 हजार परीक्षार्थी शामिल

महकमा के 52 परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध थी परीक्षार्थियों के लिए बेहतर सुविधा आसनसोल/बर्नपुर : आसनसोल महकमा के 11 मुख्य परीक्षा केंद्र अंतर्गत 52 परीक्षा सेंटरों में सोमवार को प्रथम भाषा (हिंदी, उर्दू व बांग्ला) के पहले पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. कुल 19,154 परीक्षार्थियों में से 18,435 परीक्षार्थी शामिल थे. परीक्षा केंद्रों में […]

महकमा के 52 परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध थी परीक्षार्थियों के लिए बेहतर सुविधा
आसनसोल/बर्नपुर : आसनसोल महकमा के 11 मुख्य परीक्षा केंद्र अंतर्गत 52 परीक्षा सेंटरों में सोमवार को प्रथम भाषा (हिंदी, उर्दू व बांग्ला) के पहले पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. कुल 19,154 परीक्षार्थियों में से 18,435 परीक्षार्थी शामिल थे. परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्र पहुंचा. भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती थी.
केंद्र में शिक्षकों व परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करने दिया गया. केंद्र में परीक्षार्थी फ्रेश बोर्ड लेकर प्रवेश कर सके. तीन सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रही और क्षेत्र की सभी जेरॉक्स दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रही.
निर्धारित समय के अनुसार सुबह 11:45 बजे प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को दिये गये. परीक्षा के दौरान एसडीओ अमिताभ दास, नगर निगम प्रशासक तापस बनर्जी, परीक्षा कन्वेनर, इंचाजर्, सचिव आदि ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित केंद्र अधिकारियों को निर्देश दिया.
परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा सेंटरों से बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले रहे, उन्होंने बताया कि प्रथम भाषा का प्रश्नपत्र काफी सरल था. उनकी तैयारी के अनुरूप प्रश्न आये. एसडीओ श्री दास ने कहा कि महकमा में पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही और सभी परीक्षा केंद्रों में सही समय पर प्रश्न पत्र पहुंचे. किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आसनसोल ए अंतर्गत रहमानिया हाई स्कूल में कुछ मिनटों के लिए विद्युत गुल हुई थी, लेकिन सही समय पर विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत कर विद्युत सेवा बहाल कर दी गयी.
महकमा के माध्यमिक परीक्षा कन्वेनर मनोज यादव ने बताया कि महकमा में तीन परीक्षा सेंटर अरुणोदय हाई स्कूल में एक, रहमानिया हाई स्कूल में एक व गुरुनानक मिशन हाई स्कूल में एक कुल तीन परीक्षार्थी अस्वस्थ हुये. मेडिकल टीम ने तत्काल परीक्षा सेंटरों में पहुंच उनका उपचार किया और परीक्षार्थियों को अस्पताल जाने की नौबत नहीं आयी.
परीक्षा बोर्ड के मनोनीत सदस्य (आसनसोल ए) राजीव मुखर्जी ने बताया कि आसनसोल ए के आठ परीक्षा सेंटरों में 2615 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 46 अनुपस्थित थे. . मुख्य परीक्षा केंद्र जाैहरमल जालान इंस्टीच्यूट अंतर्गत आठ परीक्षा सेंटरों में गुरुनानक मिशन हाई स्कूल, उषाग्राम ब्वायज व उषाग्राम गल्र्स हाई स्कूल, अरूणादय हाई स्कूल, इदगाह हाई स्कूल, रहमानिया हाई स्कूल, मोहिशिला गल्र्स हाई स्कूल व जाैहरमल जालान इंस्टीच्यूट को परीक्षा सेंटर बनाया गया है. जहां प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही.
आसनसोल बी के मुख्य परीक्षा केंद्र कन्यापुर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक जयदेव विश्वास ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण व बेहतर ढंग से संपन्न हुई है. आसनसोल बी में मुख्य परीक्षा केंद्र समेत आठ परीक्षा केंद्र है, इनमें कन्यापुर हाई स्कूल, कल्ला हरीपदो हाई स्कूल, तुलसीरानी बालिका विद्यालय, संत जोसेफ हाई स्कूल, संत मेरी गोरेटी हाई स्कूल, रामृकष्ण मिशन हाई स्कूल, डॉ श्यामा प्रसाद हाई स्कूल, पंचगछिया आदर्श हिंदी हाई स्कूल शामिल है. यहां 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 2857 ने परीक्षा दी. सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा अधिकारियों ने जायजा लिया.
बर्नपुर अंचल का मुख्य परीक्षा केंद्र बारी विद्यालय हाई स्कूल को बनाया गया है, स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी परीक्षा सेंटरों में सही समय पर प्रश्नपत्र पहुंचा दिये गये. मुख्य परीक्षा केंद्र के ऑफिसर इंचार्ज सह एआइ सूर्यपति प्रधान, बोर्ड नॉमिनी दीव्येंदू साह व प्रधानाध्यापक गणोश तांती ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.
उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा केंद्र बारी विद्यालय अंतर्गत आठ परीक्षा केंद्र है. जहां 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 2372 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करायी. आठ परीक्षा सेंटरों में सुभाषपल्ली विद्यानिकेतन, रहमतनगर हाई स्कूल (उर्दू), बर्नपुर ब्वायज हाई स्कूल, महात्मा गांधी हाई स्कूल, श्री गुरुनानक हाई स्कूल फॉर गल्र्स, सांता हाई स्कूल, बारी विद्यालय हाई स्कूल, मिठानी हाई स्कूल शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें