17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर : हीरापुर में लगी आग, 10 दुकानें खाक

दुकानदारों का दावा कि साजिश के तहत लगायी जा रही है आग, जांच की मांग एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया घटनास्थल का मुआयना बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के अपर रोड आंबेडकर विद्यापीठ स्कूल के निकट स्थित बाजार में गुरुवार मध्यरात्रि को लगी भीषण आग में 10 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. अनुमान के […]

दुकानदारों का दावा कि साजिश के तहत लगायी जा रही है आग, जांच की मांग

एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया घटनास्थल का मुआयना

बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के अपर रोड आंबेडकर विद्यापीठ स्कूल के निकट स्थित बाजार में गुरुवार मध्यरात्रि को लगी भीषण आग में 10 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. अनुमान के मुताबिक इस अग्निकांड में काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस कांड में भजन दास (इंडिया डेकोरेटर्स), शंकर सिंह, सुभाष प्रमाणिक (लॉटरी दुकान), अमरजीत सिंह उर्फ मोनी सिंह (मोर्ट्स पार्ट्स), मोहम्मद खुर्शीद (आलमारी दुकान), अलाउद्दीन कुरैशी (मीट दुकान), कालू खान (लॉटरी की दुकान), जय प्रकाश चौधरी ( जूस की दुकान) अमरजीत सिंह उर्फ मोनी (मोटर पार्ट्स) की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गयी.

गुरुवार देर रात को पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान हीरापुर थाना के पुलिस अधिकारी शीलादित्य बनर्जी ने आग की लपटें देखकर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. दुकान में सोये हुए मोहम्मद नसीम कुरैशी को दुकान से बाहर निकाला. सेल आइएसपी की दो और राज्य सरकार की दो दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

डेकोरेटर भजन दास ने कहा कि उनकी आठ लाख की संपत्ति जल गयी, मोटर पार्ट्स दुकान में मालिक मोनी ने 20 लाख की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही. दोनों दुकानदारों ने बताया कि साजिश के तहत आग लगायी जा रही है. दुकानदारों ने स्थानीय विधायक तापस बनर्जी से कांड की जांच की मांग की है.

इस इलाके में चार बार लग चुकी है आग :

वर्ष 2018 में तीन दिसंबर को मस्जिद रोड की दुकान में, वर्ष 2019 में तीन जून को अपर रोड में व 31 दिसंबर 2019 को आंबेडकर स्कूल के निकट आग लगी थी. छह फरवरी 2020 को चौथी बार आग लगी है.

विधायक ने किया घटनास्थल का मुआयना :

आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी ने शुक्रवार की सुबह घटनास्थल का मुआयना किया. पीड़ितों को दिलासा दिया कि हर संभव मदद की जायेगी. पार्षद विनोद यादव, रंजीत सोनकर, समीर खान, किशोर साव आदि लोग उपस्थित थे.

पार्षद विनोद यादव ने कहा कि अपर रोड की दुकानों में लगातार इस प्रकार की अग्निकांड की घटना दुर्भाग्यजनक है. इसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ आपराधिक तत्वों ने कांड को अंजाम दिया हैं. इसकी जांच के लिए मेयर जितेंद्र तिवारी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, हीरापुर थाना प्रभारी सोमेन्द्रनाथ सिंघा ठाकुर आदि से अनुरोध किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें