बर्दवान-पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह डाउन दून एक्सप्रेस के जनरल बोगी में जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर 73 कछुआ समेत एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त महिला तस्कर का नाम पन्नी बताया गया है.
महिला उत्तरप्रदेश के जगदीशपुर की रहने वाली बताई गई है. जीआरपी ने बताया कि समस्त कछुआ को वन विभाग को सौंप दिया गया है. अभियुक्त महिला के खिलाफ मामला दायर किया गया है. जीआरपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी अभियान चलाया गया. महिला के पास से एक पिट्ठू बैग तथा दो बस्ता बरामद किया गया है.
उक्त बैगों व बस्ते में दो बड़े कछुए के साथ 73 कछुए बरामद किये गए है. बताया जाता है कि गंगा नदी से उक्त कछुओं को बरामद कर कोलकाता तस्करी के लिए भेजा जा रहा था. धृत महिला से पूछताछ की जा रही है.