मोबाइल फोन के एक क्लिक पर मुसीबत में फंसी महिला के पास होगी पुलिस
Advertisement
महिलाओं व बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए लांच होगा एप
मोबाइल फोन के एक क्लिक पर मुसीबत में फंसी महिला के पास होगी पुलिस युवाओं के कैरियर गाइड के लिए काउंसिलिंग का कार्य करेगी पुलिस यूथ आईकॉन के रूप में ख्याति पा चुके पुलिस आयुक्त ने तैयार की रणनीति आसनसोल : वर्ष 2005 में देश के सबसे युवा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बनकर यूथ […]
युवाओं के कैरियर गाइड के लिए काउंसिलिंग का कार्य करेगी पुलिस
यूथ आईकॉन के रूप में ख्याति पा चुके पुलिस आयुक्त ने तैयार की रणनीति
आसनसोल : वर्ष 2005 में देश के सबसे युवा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बनकर यूथ आईकॉन के रूप में चर्चित पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने कहा कि युवाओं को सही दिशा देने के लिए कमिश्नरेट पुलिस कैरियर काउंसिलिंग करने का कार्य आरम्भ करेगी, जिसमें आईपीएस आधिकारी, आईएएस अधिकारी, चिकित्सक, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि सभी मिलकर इलाके के युवाओं के कैरियर गढ़ने की दिशा सही सुझाव देंगे.
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट में एक एप तैयार किया जा रहा है, जिसका परीक्षण चल रहा है. इसके साथ ही डेडिकेटेड हेल्प लाइन नंबर भी आरम्भ करने को लेकर कार्य किया जा रहा है. राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत सरिस्का टाइगर सेंचुरी के निकट एक छोटे से गांव थानागाजी के निवासी प्रह्लाद कुमार जैन के छोटे पुत्र सुकेश की प्राथमिक पढ़ाई गांव के ही एक निजी विद्यालय में हुई.
कक्षा नौ से बारह तक की पढ़ाई गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पूरी करने के बाद श्री जैन ने केमिस्ट्री ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई राजऋषि (आरआर) कॉलेज अलवर से वर्ष 2003 में पूरी की. इसके उपरांत यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए वे दिल्ली चले आए. एक साल की तैयारी के बाद वे वर्ष 2004 में यूपीएससी की परीक्षा दी और प्रथम बार में ही 151 रैंक प्राप्त की. 21 साल 11 माह की उम्र में 2005 में देश के सबसे युवा आईपीएस अधिकारी बने.
पश्चिम बंगाल कैडर के सबसे युवा उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) का खिताब पाने के बाद एक जनवरी 2020 को 36 साल की उम्र में वे राज्य के सबसे युवा पुलिस आयुक्त बनने का गौरव प्राप्त किया. श्री जैन यूथ आईकॉन के रूप में हमेशा चर्चा में रहे. उनकी पत्नी हाऊस वाइफ है और दो बच्चे हैं. अपने बच्चों के साथ-साथ हर बच्चे का बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में श्री जैन लगातार कार्य रहे हैं.
युवाओं के कैरियर गाइड के लिए काउंसिलिंग
श्री जैन ने कहा कि लगन व मेहनत से हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है. कमिश्नरेट क्षेत्र में हर युवा को उनके कैरियर बनाने में कमिश्नरेट पुलिस से सही गाइड करने के लिए जल्द काउंसिलिंग का कार्य शुरू किया जाएगा. युवा यदि सही दिशा में चले तो समाज और देश का काफी विकास होगा और अपराध पर अंकुश लग जायेगी.
हाईटेक अपराध के इस दौर में होनहार छात्र अपने लक्ष्य से नहीं भटकें इसके लिए नियमित इंटरेक्शन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. युवा का फोकस शिक्षा की ओर ही हो, वे मिसगाईड नहीं हो इसे लेकर पुलिस लगातार कार्य करेगी.
एक क्लिक में महिला के पास होगी पुलिस
पुलिस आयुक्त श्री जैन ने महिला और बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस एक एप तैयार की है, जो परीक्षण के दौर में है.
एप में एक बटन क्लिक करते ही मुसीबत में फंसी महिला या बुजुर्ग का ग्लोबल पोजिसनिंग सिस्टम (जीपीएस) के माध्यम से लोकेशन डेटा पुलिस के साथ उसके घरवालों के पास चला जाएगा, जिससे 10 से 15 मिनट में पुलिस उस उनके पास मदद के लिए पहुंच जाएगी. इसके साथ ही इसमें मल्टी मीडिया मैसेज (एमएमएस) सिस्टम भी रहेगा. जिसमें पीड़ित अपनी आवाज भी भेज सकेगें. यह सिस्टम फरवरी के प्रथम सप्ताह तक लांच करने को लेकर कार्य चल रहा है.
पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी
श्री जैन ने कहा कि किसी भी घटना पर पुलिस का रिस्पॉन्स को बढ़ाने के लिए बैठक की गयी है. आधिकरियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी घटना की शिकायत मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. आम जनता द्वारा यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस सही समय पर नहीं पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement