सब्जी की फसलों को पहुंचाया नुकसान
बांकुड़ा : जिले के विष्णुपुर रेंज अंतर्गत नूतनग्राम में हाथियों के झुंड ने तांडव मचाते हुए बड़े पैमाने पर सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचाया. वन विभाग के मुताबिक हाथियों के झुंड में 6 शावक सहित कुल 30 हाथी हैं. हाथियों के तांडव से इलाके के लोग आतंकित हैं. वन विभाग सूत्रों के अनुसार गुरुवार को हाथियों का एक झुंड पश्चिम बेनीपुर के धाधिका बीट के कुशीनगर ग्राम से निकलकर पांचेत डिवीजन के बांकादाह, विष्णुपुर होकर शुक्रवार को जयपुर रेंज इलाके में प्रवेश किया.
इस रास्ते से जाते वक्त विष्णुपुर के वासुदेवपुर बीट अंतर्गत ग्राम में प्रायः 45 बीघा जमीन की फसल को नुकसान पहुंचाया. पंचेत वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक हाथियों का झुंड जयपुर रेंज के माचनतला बीट के काशीरबागान में डेरा जमाए हुए हैं. इसी कारण इलाके के लोगों को सतर्क कर दिया गया है.
इस दिन नूतनग्राम में जाकर देखा गया कि बीघा के ऊपर बीघा जमीन पर सब्जी की फसल को हाथियों के दल ने नष्ट कर दिया है. कृषक सुखराम मुर्मू, दुलू मुर्मू का कहना है कि इलाके के 11 लोगों के 45 बीघा जमीन को नुकसान पहुंचा है. बरसात के मौसम में पानी के आभाव में धान की फसल ठीक से नहीं हुई, सभी किसान सब्जी पर निर्भर थे लेकिन हाथियों ने इसे भी नष्ट कर दिया. इससे किसान चिंतित हैं.
इस बारे में बासुदेवपुर बीट के वन अधिकारी कांतिरंजन माधव ने फसलों के नुकसान होने की बात स्वाकीर की. उन्होंने कहा कि सरकारी नियम के मुताबिक मुआवजा देने की व्यवस्था की जायेगी.