चार दुकानों का सामान और गैरेज में रखे दो वाहन जलकर खाक.
Advertisement
नरसिंहबांध इलाके में लगी आग में लाखों की संपत्ति हुई स्वाहा
चार दुकानों का सामान और गैरेज में रखे दो वाहन जलकर खाक. रात को बांस दुकान के पीछे जलती आग की चिंगारी से लगी आग. ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे थे लोग, जलती आग छोड़कर चले गये. बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध संतोषी मंदिर के निकट […]
रात को बांस दुकान के पीछे जलती आग की चिंगारी से लगी आग.
ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे थे लोग, जलती आग छोड़कर चले गये.
बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध संतोषी मंदिर के निकट साधु दास की बांस की दुकान में मंगलवार मध्यरात्रि को लगी आग से पास के दिनेश ठाकुर का सैलून, रुई का एक गोदाम, मशरूम का प्लांट, गन्ने की रस की दुकान, दो गैरेज में रखी धीरेंद्र चौरसिया का स्कार्पियो और गुरजीत कौर की ऑल्टो कार जलकर स्वाहा हो गया.
इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. राज्य सरकार के दो और सीआईएसएफ के दो कुल चार अग्निशमन वाहन के साथ विभाग के कर्मी तीन घंटे तक कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग रात साढ़े बारह बजे लगी थी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
जिसके उपरांत दमकल विभाग को बुलाया गया. सूत्रों के अनुसार बांस दुकान के पीछे ठंड से बचने के लिए कुछ लोग आग जलाकर ताप रहे थे. रात को जलती हुई आग छोड़कर चले गए. हवा से उड़कर आग की चिंगारी बांस की दुकान पर गिरी. देखते ही देखते आसपास की अनेकों दुकान और गैरेज को अपनी चपेट में ले लिया.
स्थानीय लोगों के अनुसार अपर रोड स्थित बांस की दुकान के पीछे कुछ लोग ठंड से बचने के लिए आग जलाकर ताप रहे थे.
जलती हुई आग को छोड़कर रात को वे लोग चले गए. रात के समय तेज हवा से जलती आग की चिंगारी बांस की दुकान में रखे बांस पर गिरी. कुछ ही देर में बांस में आग लग गयी. मध्यरात्रि होने के कारण इसे कोई देख नहीं पाया. आग जब भयावह रूप धारण कर लिया, तब स्थानीय लोगों को नजर आयी. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया.
जबतक दमकल विभाग के कर्मी पहुंचते आग आस-पास के दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था. आग में जल रही स्कॉर्पियो का डीजल टंकी फटने से आग और भी भयावह हो गया. डीजल टंकी फटने से वहां उपस्थित लोगों में भगदड़ मच गई. रात सवा एक बजे दमकल विभाग के कर्मी पहुंचकर आग को बुझाने की कवायद शुरू की. चार इंजन आग आग बुझाने के काम में जुटे. दमकल विभाग की गाड़ियो को छह बार पानी लाना पड़ा.
भोर साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाया गया. साधु दास, धीरेन्द्र चौरसिया, राजू चौरसिया, गुरूजीत सिंह सहित सैकड़ो लोग घटना पर एकत्रित हो गये. हीरापुर के सर्किल इंस्पेक्टर शंभु नाथ, थाना प्रभारी सौमेन्द्रनाथ सिंह ठाकुर, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी सुदिप्त प्रमाणिक, आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
साधु दास ने बताया कि उनके बांस की दुकान में आग लगने से 90 हजार रूपये का सामान जल गया. साथ ही दुकान के पीछे मशरूम लगाया था. पूरा बर्बाद हो गया. उनकी दुकान से सटी बानिक दां की दुकान को कुछ नहीं हुआ. रूई के गोदाम आग की चपेट में आकर कर समाप्त हो गयी.
राजू चौरसिया ने बताया कि उनका घर संतोषी मंदिर के पीछे हैं. मंगलवार की रात 12. 45 बजे धुंए के गुब्बार को देखकर दौड़ कर आये तो देखा की पूरा इलाका आग की लपटों से घिरा हुआ था. एक बजे के करीब दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. घर से बाहर निकलकर शोरगुल मचाने के पश्चात् आस पास के लोग एकत्रित हो गये.
लोगों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन कोई असर नहीं हुआ. दमकल विभाग के घंटो के प्रयास के बाद आग को बुझाया गया. इस अग्निकांड में उनके बहनोई धीरेन्द्र चौरसिया का स्कॉर्पियो भी जलकर राख हो गया. जिससे लाखों का नुकसान हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement