बांकुड़ा : नए वर्ष के स्वागत नृत्य-गीत के मध्य करते देखा गया है लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसने दो हजार बीस बार डुबकी लगाकर 2020 का स्वागत किया. बिष्णुपुर के वाशिंदा सदानंद दत्ता द्वारा ने कुछ इस अंदाज में नये साल का स्वागत किया. लालबांध में 2020 बार उसने डुबकी लगायी. सदानंद के लिए यह कोई नयी बात नहीं है.
यह उसका शौक है. वर्ष 2019 में भी उसने ऐसा ही किया था. जब वह ऐसा करता है तो उसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है. इस बारे में सदानंद दत्ता का कहना कि पिछले पांच सालों से डुबकी लगाने का शौक जागा है. पिछली बार 2019 बार डुबकी लगाई थी इस बार 2020 बार डुबकी लगाकर नये साल का स्वागत किया.