पानागढ़ : विश्वभारती विश्वविद्यालय के उपाचार्य द्वारा केंद्र से विश्व भारती में आगामी 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पौष मेले की सुरक्षा के लिए विशेष आग्रह के बाद एक सौ की संख्या में केंद्र सरकार की ओर से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त सुरक्षाकर्मी वीरभूम जिले के विश्वभारती विवि में पहुंच गए हैं.
Advertisement
पौष मेले की सुरक्षा के लिए पहुंचे पूर्व सेना कर्मी
पानागढ़ : विश्वभारती विश्वविद्यालय के उपाचार्य द्वारा केंद्र से विश्व भारती में आगामी 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पौष मेले की सुरक्षा के लिए विशेष आग्रह के बाद एक सौ की संख्या में केंद्र सरकार की ओर से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त सुरक्षाकर्मी वीरभूम जिले के विश्वभारती विवि में पहुंच गए हैं. दिल्ली […]
दिल्ली से पहुंचे सुरक्षाकर्मियों में सेना के पूर्व जवान हैं. पौष मेला शुरू होने के साथ ही इन सुरक्षाकर्मियों को पुलिस के साथ ही पौष मेला की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा . इसी माह 28 से 29 दिसंबर से मेला के शेष होने के बाद इन सुरक्षाकर्मियों द्वारा मेला को हटाने के कार्य मे भी लगाया जाएगा.
बताया जाता है कि विश्वभारती के उपाचार्य डॉ विद्युत चक्रवर्ती ने 2 माह पूर्व ही मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखा था. मेले के शुरू होने के 2 दिन पूर्व ही एक सौ की संख्या में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं. बताया जाता है कि ग्रीन अदालत के निर्देश के बाद विश्वभारती प्रबंधन 6 दिन की जगह मेला 4 दिन ही लगाएगा. अतिरिक्त 2 दिन का समय समस्त दुकानों को हटाने के लिए दिया जाएगा.
इस वर्ष शांतिनिकेतन पौष मेला 24 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर को शेष होगा. बताया जाता है कि गत वर्ष मेला से शेष होने के बाद व्यवसायियों द्वारा स्टॉल हटाने को लेकर विश्वभारती प्रबंधन को काफी मशक्कत करना पड़ा था. इसी से बचने के उद्देश्य से ही इस वर्ष विश्वभारती प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल केंद्र से मनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement