पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना के कंचन नगर स्थित 355 नम्बर इलाके में एक आंख वाला बकरी का बच्चा देख इलाके के लोगों में कौतूहल है. उक्त बकरी के बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी.
स्थानीय निवासी चंदना सुर के घर में इस एक आंख वाले बकरी के बच्चे का जन्म हुआ है. बकरी के बच्चे के जन्म के साथ ही इसकी चर्चा पूरे इलाके में फैल गई. लोग भारी संख्या में उक्त बकरी के बच्चे को देखने के लिए पहुंचने लगे. चंदना सुर का कहना है कि फिलहाल बच्चा स्वस्थ है. लेकिन उसे पशु चिकित्सक के पास भी लेकर जाएंगे. इसका क्या कारण है.