गार्डों को बंधक बना कर हवाई फायरिंग कर चार घंटे तक की थी लूटपाट
Advertisement
डकैती मामले में दुर्गापुर से गिरफ्तार
गार्डों को बंधक बना कर हवाई फायरिंग कर चार घंटे तक की थी लूटपाट घटना में यह पहली गिरफ्तारी दुर्गापुर : कांकसा थाना क्षेत्र के मोचीपाड़ा संलग्न औद्योगिक इलाका स्थित सारण एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड में बीते 17 नवम्बर को अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते प्लांट में तैनात गार्डो को बंधक बनाकर दुस्साहसिक डकैती को अंजाम […]
घटना में यह पहली गिरफ्तारी
दुर्गापुर : कांकसा थाना क्षेत्र के मोचीपाड़ा संलग्न औद्योगिक इलाका स्थित सारण एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड में बीते 17 नवम्बर को अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते प्लांट में तैनात गार्डो को बंधक बनाकर दुस्साहसिक डकैती को अंजाम दिया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दुर्गापुर के वारिया गेट इलाके से मन्नू चौधरी नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
शनिवार आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस डकैतीकांड में शामिल अपराधियों एवं चोरी हुए लाखों का माल बरामद करने में जुट गई है.
17 नवम्बर को अपराधियों का दल प्लांट की दीवार फांद कर कल्याण सेठ (45) नामक गार्ड समेत पांच गार्डो को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों द्वारा इस तरह डकैती की घटना को अंजाम दिए जाने से आसपास के प्लांट मालिकों में भय और दहशत व्याप्त हो गया है.
सूचना मिलते ही कांकसा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. उल्लेखनीय है कि बाबूनारा औद्योगिक इलाका में उक्त प्लांट वर्ष 2012 में खोला गया गया था. प्लांट के निदेशक एसएन राय हैं. प्लांट में सरिया का प्रोडक्शन मार्च माह में शुरू होने वाला है. फिलहाल प्लांट के कई यूनिटों में मरम्मत का काम चल रहा है. उत्पादन नहीं होने के कारण प्लांट में कोई श्रमिक कार्यरत नहीं है.
प्लांट की देखभाल गार्डो के जिम्मे है. रविवार प्लांट में नाइट शिफ्ट में रविंद्र मंडल ,कल्याण सेठ ,जगन्नाथ राय, देवाशीष चक्रवर्ती, अनिल बारूई नामक पांच गार्ड तैनात थे. गार्डो ने बताया कि रात के करीब डेढ़ बजे प्लांट की दीवार को फांद कर 20 से 25 संख्या में नकाबपोश अपराधी प्लांट में घुस गए. हवाई फायरिंग करने लगे. इस दौरान कल्याण सेठ ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उस पर हमला कर दिया.
जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी. उसके पश्चात अपराधियों ने सभी गार्डो का हाथ-पैर बांधकर प्लांट के एक रूम में बंद कर दिया एवं चाबी लेकर गेट खोलकर एक ट्रक अंदर में घुसाया. प्लांट के कई स्टोर रूम में रखे कीमती तांबे, पीतल के मशीनों को ट्रक में लाद कर फरार हो गए.
घटना की सूचना प्लांट के मालिक को दी गई. कुछ देर के अंदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. प्लांट मालिक एसएन राय ने बताया कि इसके पहले इस तरह की घटना प्लांट में नहीं हुई है. अपराधियों ने प्लांट के भीतर 4 घंटे तक डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है.
अपराधियों ने प्लांट में रखे करीब 35 से 40 लाख के बहुमूल्य सामान लेकर फरार हो गए. इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया कि प्लांट में लाखों की डकैती मामले में दुर्गापुर वारिया इलाके से मन्नू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. डकैतीकांड की यह पहली गिरफ्तारी है. आरोपी को रिमांड पर लेकर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में दुर्गापुर के लोहा माफियाओं के शामिल रहने की आशंका है. फिलहाल मामले को जांच जारी है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement