25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा की मांग को लेकर यात्री बसों के कर्मियों ने की हड़ताल

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान नवाब हाट बस पड़ाव से बुधवार सुबह सैकड़ों बस कर्मियों, मालिकों ने सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल कर दिया. जिला बस स्टैंड से सुबह से एक भी बस नहीं चलने के कारण विभिन्न जिलों के साथ ही आसनसोल, दुर्गापुर, कटवा, कालना, बांकुड़ा, पुरुलिया व बरहमपुर आदि इलाकों […]

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान नवाब हाट बस पड़ाव से बुधवार सुबह सैकड़ों बस कर्मियों, मालिकों ने सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल कर दिया. जिला बस स्टैंड से सुबह से एक भी बस नहीं चलने के कारण विभिन्न जिलों के साथ ही आसनसोल, दुर्गापुर, कटवा, कालना, बांकुड़ा, पुरुलिया व बरहमपुर आदि इलाकों के दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इस बीच कई बार दैनिक यात्रियों से झड़प की घटना भी हुई. बावजूद इसके बस के कर्मचारी तथा मालिक अपनी मांग पर अड़े रहे. वेस्ट बंगाल रोड ट्रांसपोर्ट श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महासचिव सुरेंदर शर्मा ने बताया कि गत कई माह से नवाबहाट बस स्टैंड से जिला समेत दूसरे प्रांतों में उक्त रूट को जाने वाली बस के कर्मचारियों, चालकों पर लगातार हमले हो रहे हैं.
उनकी पिटाई की जा रही है. कई बार मामले को लेकर पुलिस तथा प्रशासन को अवगत कराया गया. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. मंगलवार देर रात कालना रूट के बस कर्मचारियों को नवाबहाट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. इस घटना के खिलाफ बुधवार सुबह से ही हम लोगों ने हड़ताल का आह्वान किया है.
जब तक पुलिस तथा प्रशासन बस कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस निर्णय नहीं लेती है, तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा. बताया जाता है कि सुबह से ही बर्दवान जिले के इस बस स्टैंड से बसों के रवाना नहीं होने से दैनिक यात्रियों समेत दूरदराज के आये यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से ही बस स्टैंड पर हजारों यात्री इधर-उधर भटकते नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें