आसनसोल : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) की पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी ने आसनसोल कोर्ट स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में जिला सम्मेलन का आयोजन किया.
Advertisement
बदली परीक्षा पद्धति से परीक्षार्थियों को परेशानी : एआइडीएसओ
आसनसोल : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) की पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी ने आसनसोल कोर्ट स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में जिला सम्मेलन का आयोजन किया. वहीं खुला समावेश के बाद एआइडीएसओ ने एक रैली निकाली, जो भगत सिंह मोड़, कोर्ट मोड़ होकर कोर्ट स्थित बार एसोसिएशन पहुंची. जहां जिला स्तरीय सम्मेलन में एआइडीसीओ […]
वहीं खुला समावेश के बाद एआइडीएसओ ने एक रैली निकाली, जो भगत सिंह मोड़, कोर्ट मोड़ होकर कोर्ट स्थित बार एसोसिएशन पहुंची. जहां जिला स्तरीय सम्मेलन में एआइडीसीओ के प्रदेश सचिव मनिशंकर दत्त नायक, अध्यक्ष समसुल आलम, एसयूसीआइ के जिला सचिव सुंदर चटर्जी ने अपने वक्तव्य पेश किये.
उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में लगातार गिरावट आ रही है. शिक्षा के समग्र प्राकृतिक स्वरूप के बदले सेमेस्टर कोर्स चालू कर दिया गया. इस बदली परीक्षा पद्धति से परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
शैक्षणिक सेशन में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक पास फेल की प्रक्रिया को समाप्त करने से विसंगतियों के कारण बच्चों का मानसिक विकास नहीं हो पाता है. इस अवसर पर एक 35 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष हेमंत मलिक और जिला सचिव के तौर पर सुदीप मंडल का चयन किया गया. मौके पर इंद्रनील दत्त, अविनाश टुडू, विकु भट्टाचार्या, आकाश मंडल, शंकू कर्मकार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement