18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान व एक पंचायतकर्मी की बेधड़क पिटाई

कूचबिहार : पंचायत विभाग के काम को लेकर तृणमूल का गुटीय विवाद फिर एकबार सामने आ गया. बुधवार को माथाभांगा 1 नंबर ब्लॉक के कुर्मामारी ग्राम पंचायत कार्यालय में घुसकर प्रधान व एक अन्य कर्मचारी की पिटाई का आरोप तृणमूल के दूसरे गुट पर लगा. घटना को लेकर प्रधान फूल जलाल मियां सहित एक पंचायतकर्मी […]

कूचबिहार : पंचायत विभाग के काम को लेकर तृणमूल का गुटीय विवाद फिर एकबार सामने आ गया. बुधवार को माथाभांगा 1 नंबर ब्लॉक के कुर्मामारी ग्राम पंचायत कार्यालय में घुसकर प्रधान व एक अन्य कर्मचारी की पिटाई का आरोप तृणमूल के दूसरे गुट पर लगा.

घटना को लेकर प्रधान फूल जलाल मियां सहित एक पंचायतकर्मी जख्मी हुए हैं. घटना को लेकर पंचायत कार्यालय में बमबरी होने का आरोप है. घटना में गंभीर रूप से जख्मी पंचायतकर्मी वर्तमान में माथाभांगा महकमा अस्पताल में चिकित्साधीन है. प्रधान फूल जलाल मियां के सिर पर चोट लगी है.
कुर्सामारी ग्राम पंचायत प्रधान फूलजलाल मियां ने बताया कि बुधवार सुबह वह कार्यालय में बैठा था. उस समय कुछ लोग अचानकर उसपर हमला बोल दिया. फिर ऑफिस का अन्य कर्मचारी पंचायत कर्मी की बेधड़क पिटाई की गयी.
कार्यालय का कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री तोड़फोड़ दिया. घटना में दो पंचायतकर्मी जख्मी हुए हैं. इनमें एक माथाभांगा महकमा अस्पताल व एक कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्साधीन है. प्रधान ने बताया कि पार्टी सदस्य कमाल हुसैन की अगुवायी में घटना को अंजाम दिया गया है.
हालांकि कमाल हुसैन ने आरोप को अस्वीकार किया है. मामले की जानकारी उसे नहीं है. घटना किसी गुट या पार्टी से जुड़ा नहीं है. यह पंचायत के ठेकेदारों के बीच का विवाद है. उसने बताया कि एक ठेकेदार पक्ष को प्रधान ने मदद की दूसरे पक्ष को मदद नहीं की इसे लेकर विवाद हुआ है. इससे पार्टी का कोई लेनादेना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें