पानागढ़ : बीरभूम जिले के दुबराजपुर ग्रामीण अस्पताल के डस्टबिन में नवजात शिशु बरामद किया गया. अस्पताल चिकित्सक डॉ मानवेंद्र साहू ने बताया कि अस्पताल के बाथरूम के डस्टबिन में उक्त शिशु पड़ा हुआ था.
शिशु की आवाज सुनकर जब अस्पताल कर्मियों ने खोज शुरू की तो बाथरूम के डस्टबिन में शिशु पड़ा मिला. शिशु पर कपड़ा डाल दिया गया था. स्थानीय दुबराजपुर थाना पुलिस तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी सूचना दी गई है. शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है. पुलिस और अस्पताल स्तर से