17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चनचनी कोलियरी पांच नंबर इलाके में भू-धंसान

अंडाल : बंकोला क्षेत्र अंतर्गत श्यामसुदरपुर चनचनी कोलियरी पांच नंबर इलाके में भू-धंसान होने से निवासियों में दहशत है. लालू यादव, प्रमोद पंडित, डब्ल्यू धारा, मधुसूदन यादव, परशुराम यादव, सनी दास, मेहलू महतो, राम कुमार राजभर, बबलू रजवार आदि ने बताया कि इस इलाके में विगत कई दिनों से लगातार जमीन नीचे की ओर धंस […]

अंडाल : बंकोला क्षेत्र अंतर्गत श्यामसुदरपुर चनचनी कोलियरी पांच नंबर इलाके में भू-धंसान होने से निवासियों में दहशत है. लालू यादव, प्रमोद पंडित, डब्ल्यू धारा, मधुसूदन यादव, परशुराम यादव, सनी दास, मेहलू महतो, राम कुमार राजभर, बबलू रजवार आदि ने बताया कि इस इलाके में विगत कई दिनों से लगातार जमीन नीचे की ओर धंस रही है और विभिन्न स्थलों पर दरारें पड़ गई है.

खेल मैदान का आधा हिस्सा धंस गया है. जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ जाती है तो स्थानीय प्रबंधन द्वारा उस पर ट्रैक्टर से हल चलाकर जमीन को जोत कर लेबल कर दिया जाता है और दरारों को भर दिया जाता है. इस धंसान के चलते बहुत सारी ईसीएल आवासों में दरारें पड़ गई हैं. इनका कहना है कि कभी भी इस इलाके के जमीन धंस सकती है. इस कारण डर का माहौल बना रहता है. आधे बचे मैदान में बच्चे खेलते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि ईसीएल प्रबंधन इसपर ध्यान दें और कोई उचित उपाय करें ताकि धंसान और दरार होने से रोका जा सके. प्रबंधन का कहना है कि इन इलाके में जो भी घर बना है,सभी अवैध है. प्रबंधन लोगों से बार-बार अपील कर चुका है कि यहां घर ना बनाएं और इस जगह को खाली कर दें इसके लिए प्रबंधन द्वारा जब भी कोई अवैध रूप से ईसीएल के जमीन पर घर बनाता है तो उसे रोक दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें