धूपगुड़ी : एक बार फिर डुआर्स में एक विशाल अगजर मिला. शनिवार को डुआर्स के पूर्व दुरामारी ग्राम पंचायत अंतर्गत केरानीपाड़ा गांव में वनकर्मियों के देर से पहुंचने से गांववालों ने ही 13 फीट विशाल अजगर को पकड़ लिया. स्थानीय निवासी राहुल देव राय ने सबसे पहले अजगर को एक गड्ढे में आराम फरमाते हुए देखा. उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिन्नागुड़ी वन्य प्राणी स्क्वाड को दी.
लेकिन करीब एक घंटे के बाद भी जब वनकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे तो गांववालों ने खुद ही अजगर को पकड़ लिया. उसके बाद उन्होंने अजगर को रस्सी से बांधकर रखा. कई लोगों का कहना है कि समय पर वनकर्मियों के नहीं पहुंचने से ही ग्रामीणों ने जैसे तैसे अजगर को कब्जे में लिया. हालांकि यह तरीका वैज्ञानिक नहीं है. बाद में जब वनकर्मी पहुंचे तो उन्होंने उसे ले जाकर मोराघाट जंगल में छोड़ दिया. विभागीय सूत्र के अनुसार अजगर को स्वस्थ हालत में छोड़ा गया.