रानीगंज : रानीगंज के वार्ड नंबर 33 में स्थित रानीसायर फुटबॉल मैदान में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता आसनसोल दुर्गापुर आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फोरम के तत्वावधान में कांटागोड़िया आदिवासी तरुण समिति व रानीसायर आदिवासी किशोर संघ ने संयुक्त रूप से आयोजित की है.
Advertisement
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
रानीगंज : रानीगंज के वार्ड नंबर 33 में स्थित रानीसायर फुटबॉल मैदान में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता आसनसोल दुर्गापुर आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फोरम के तत्वावधान में कांटागोड़िया आदिवासी तरुण समिति व रानीसायर आदिवासी किशोर संघ ने संयुक्त रूप से आयोजित की है. इस फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर […]
इस फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर स्थानीय पार्षद नारायण बावरी, पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी के अधिकारी तपन कुमार, समाजसेवी सदन सिंह, सजल महतो आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
आयोजक मंडली के सदस्य बबलू हांसदा उर्फ काबा ने बताया कि इस महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में कदमडांगा, शिरीषडांगा व नियामतपुर की महिला टीमों ने हिस्सा लिया. महिलाओं को खेलकूद के प्रति जागरूक करने के लिए यह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी जायेगी. नौ अगस्त को आसनसोल संपृति भवन में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के तहत होनेवाले कार्यक्रम में ये पुरस्कृत किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement