पानागढ़ : बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना के दो नंबर वार्ड स्थित बालाजी राईस मिल के कुएं से रविवार की सुबह नाईट गार्ड का शव देखा गया. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों तथा पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला. बताया जाता है कि मृतक नाइट गार्ड का नाम सानू बहादुर अधिकारी (56) मूल रूप से असम का रहने वाला था.
विगत 25 वर्षों से सानू राइस मिल में नाइट गार्ड के रूप में कार्य कर रहा था. सुबह मिल में काम करने वाले कर्मियों ने जब नाइट गार्ड की खोजबीन शुरू कि तो वह अपने कमरे में नहीं था. राइस मिल परिसर में ही मौजूद कमरे के पास कुएं में सानू का शव तैर रहा था. घटना की तत्काल सूचना पुलिस तथा दमकल विभाग को दी गई. राइस मिल कर्मियों ने बताया कि सानू काफी शराब पीता था.
संभवत शराब के नशे में ही रात में किसी कारण कुएं में गिरने से संभवत: मौत हुई होगी. हालांकि मिल के ही कुछ कर्मी सानू की हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे है. पुलिस ने शव को सिउड़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.