भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों झुलसाना शुरू किया
Advertisement
गर्मी से लोग हो रहे हलकान, पारा पहुंचा 41 डिग्री के पार
भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों झुलसाना शुरू किया आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के हैं आसार दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके मे भीषण गर्मी और लू ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. कई बार मौसम के करवट बदलने […]
आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के हैं आसार
दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके मे भीषण गर्मी और लू ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. कई बार मौसम के करवट बदलने के बावजूद पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दोपहर में गर्म हवाओं ने लू का रूप धारण कर लिया है. शनिवार को शहर की सड़कों पर भी गर्मी का असर दिखाई दिया. भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के चलते सड़कें शनिवार को खाली-खाली नजर आई.
बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. अब तक का यह सीजन सबसे अधिक तापमान रहा. लू के थपेड़ों से बचाव करने के लिए लोग सिर पर टोपी तथा चेहरे पर कपड़ा लपेटकर आते-जाते दिख रहे हैं. शिल्पांचल में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शनिवार की सुबह 9 बजे से ही सूर्य के तेवर से लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए. दोपहर में तेज गर्मी के चलते सड़कें भी तपने लगी है.
गर्मी के कारण सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही है. एक सप्ताह से दिन का तापमान बढ़ा दिख रहा है. तेज धूप के साथ गर्म हवा ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. पंखे व कूलर में भी राहत मिलती नहीं दिख रही है. बढ़ते तापमान के कारण गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अधिक गर्मी तथा लू चलने की संभावना है. आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान अभी और बढ़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement