पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के काकसा थाना क्षेत्र के मिनी बाजार दो नम्बर कॉलोनी स्थित पानागढ़ मोरग्राम राज्य सड़क पर शनिवार प्रातः एक ट्रक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही एक पत्थर लदे डंपर के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई.
घटना में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शनिवार प्रातः यह दुर्घटना हुई. इलम बाजार की तरफ जा रही है ट्रक तथा पानागढ़ की तरफ आ रही पत्थर लदे डंपर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई.