नियामतपुर के ओम रेडिमेड में हुई घटना, चार दिनों का था सेल
Advertisement
कपड़ा दुकान से 4.5 लाख रुपये चोरी
नियामतपुर के ओम रेडिमेड में हुई घटना, चार दिनों का था सेल विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने फांड़ी पहुंच जताया अपना आक्रोश जीटी रोड की दुकान से चोरी पर पुलिस सक्रियता पर उठे सवाल धेमोमेन : कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर बाजार रॉयल मार्केट स्थित ओम रेडिमेड की दुकान में रविवार की रात अपराधियों ने दुकान का […]
विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने फांड़ी पहुंच जताया अपना आक्रोश
जीटी रोड की दुकान से चोरी पर पुलिस सक्रियता पर उठे सवाल
धेमोमेन : कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर बाजार रॉयल मार्केट स्थित ओम रेडिमेड की दुकान में रविवार की रात अपराधियों ने दुकान का दरवाजा तोड़ कर कैश बॉक्स में रखे साढ़े चार लाख रूपये की चोरी कर ली. नियामतपुर फांड़ी के पुलिस अधिकारियों ने दुकान की जांच की और दुकान मालिक विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की.
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की घी है. दुकान के अंदर की सीसीटीवी के कैमरे बंद होने के कारण पुलिस की जांच में सहयोग नहीं मिल पाया. नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सचिन भालोदिया, अध्यक्ष महेंद्र संघई, कोषाध्यक्ष राजेश दोकानिया, शंकर गोयनका, उपेंद्र सोनी एवं नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, सुभाष अग्रवाल आदि ने नियामतपुर फांड़ी कार्यालय में जाकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
श्री भालोदिया ने कहा कि नियामतपुर में इस तरह की घटना कम ही होती है. इस तरह से जीटी रोड पर बनी दुकान से लाखों रूपये चोरी कर आराम से चले जाने से पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि नियामतपुर इलाका व्यवस्ततम इलाका है. रात को जीटी रोड पर पुलिस के पेट्रोलिंग वैन गश्त लगाती हैँ.
ओम रेडिमेड के मालिक विष्णु अग्रवाल ने कहा कि कैश बॉक्स में चार दिनों की बिक्री के 4.5 लाख रूपये रखे थे. गुरूवार और शुक्रवार को किसी कार्यवश बैंक में रूपये जमा नहीं कराये गये. शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण चारों दिनों के बिक्री के रूपये कैश बॉक्स में ही थे. दुकान के बगल की गली का दरवाजा टूटा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement