Advertisement
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में 74 फीसदी मतदान
रानीगंज : रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का वर्ष 2019-20 का प्रबंधकीय समिति का निर्वाचन रविवार को काफी गहमा गहमी माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। निर्वाचन अपने नियत समय 10 बजे आरंभ हुई । निर्वाचन के तहत इस बार कूल 6 बूथे बनाई गई थी। निर्वाचन को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त तुलसी भट्टाचार्य ने […]
रानीगंज : रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का वर्ष 2019-20 का प्रबंधकीय समिति का निर्वाचन रविवार को काफी गहमा गहमी माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। निर्वाचन अपने नियत समय 10 बजे आरंभ हुई । निर्वाचन के तहत इस बार कूल 6 बूथे बनाई गई थी। निर्वाचन को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त तुलसी भट्टाचार्य ने बताया की 706 में 503 वोटन ने अपने मतदान किया है, यानी कुल 74 फीसदी
मतदान हुआ.
वहीं 92 वर्षीय दुर्गाप्रसाद ने भी मतदान में हिस्सा लिया. हालांकि निर्वाचन के दौरान आमने सामने की लड़ाई में जुटे दोनों ही टीम के दौरान यूथ विद एक्सपीरियंस तथा तथा दूसरी और टीआरपी ग्रुप की ओर से निर्वाचनी कैंप बनाए गए थे. हालांकि मतगणना की प्रक्रिया सोमवार को प्रातः 10 बजे से आरंभ हो जाएगी.
23 सीटों वाले इस निर्वाचन में 706 उम्मीदवार है. महिला मतदाता में रीना खेतान, अधिवक्ता कृष्णा नंदी तथा टीआरपी ग्रुप के उम्मीदवार शताब्दी अधिकारी ने अपना मतदान किया. हालांकि चुनाव के दौरान मुन्ना पाते सरिया तथा शशि बुबना के फार्म के नाम पर सदस्यता होने के कारण चुनाव प्रक्रिया में लगभग एक घंटा विलंब से चुनाव आयुक्त ने मतदान करने दिया.
संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद खेतान, सुनील नंदी, कन्हैया सिंह, रमेश झुनझुनवाला आदि सदस्य सुबह से ही चुनाव केंद्र के बाहर डटे थे. चुनाव को लेकर दोनों गुट में ही अनिश्चिता का भाव है कि आखिर कौन सा दल नई कमेटी गठित करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement