कंपनी में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग
Advertisement
डीएम ने सीआइएल व इसीएल के सीएमडी को लिखे पत्र
कंपनी में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग लगातार जांच अभियान में पकड़े जा रहे कंपनी के कोयला लदे डंपर केंदा एरिया के महाप्रबंधक से जिला प्रशासन ने मांगा है स्पष्टीकरण आसनसोल : इसीएल जैसे सरकारी प्रतिष्ठान में कागज कलम पर ओवरलोडिंग जैसे गैर कानूनी कार्य की मंजूरी देने के खिलाफ जिलाशासक शशांक सेठी ने नाराजगी […]
लगातार जांच अभियान में पकड़े जा रहे कंपनी के कोयला लदे डंपर
केंदा एरिया के महाप्रबंधक से जिला प्रशासन ने मांगा है स्पष्टीकरण
आसनसोल : इसीएल जैसे सरकारी प्रतिष्ठान में कागज कलम पर ओवरलोडिंग जैसे गैर कानूनी कार्य की मंजूरी देने के खिलाफ जिलाशासक शशांक सेठी ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसके खिलाफ उचित कार्यवाई किये जाने को लेकर कोल इंडिया के चेयरमैन तथा इसीएल के सीएमडी को पत्र लिखा.
जिलाशासक श्री सेठी ने बताया कि ओवरलोडिंग गैरकानूनी कार्य है. जिसे रोकने के लिए पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है. अनेकों निजी प्रतिष्ठानों में उनके कागजातों की जांच के बाद ओवरलोडिंग को लेकर कानूनी कार्यवाही की गई है. निजी प्रतिष्ठानों में ज्यादा मुनाफा के लिए ओवरलोडिंग की बात समझ मे आती है. लेकिन सरकार संस्था में कागज कलम पर ओवरलोडिंग जैसे गैर कानूनी कार्य को मंजूरी देना समझ से परे है. इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
जिलाशासक ने बताया कि विभिन्न जगह के नागरिकों ने इसीएल के कोयला ट्रांसपोर्टिंग में ओवरलोडिंग को लेकर लगातार शिकायत कर रहे है. एक सप्ताह पूर्व एनएच दो पर चौरंगी पुलिस फांड़ी के निकट सात डंपरों को रोका गया. यह कोयला इसीएल का था. चालान जांच करने पर सभी वाहनों में ओवरलोडिंग का मामला प्रकाश में आया. गुरुवार को इसीएल केंदा एरिया अंतर्गत बहुला इलाके में इसीएल का कोयला ले जा रहे सात डंपरों को रोका गया.
चालान जांच में ओवरलोडिंग का मामला पुनः सामने आया. चालान जहां से जारी हुई थी उस कांटे पर जाकर चालान की सत्यता की जांच की गई. जिसमें यह बात सामने आई कि आधिकारिक रूप से इस प्रकार का कारोबार किया जा रहा है. इस मुद्दे पर केंदा एरिया के महाप्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसीएल जैसे इतने बड़े सरकारी प्रतिष्ठान में इस प्रकार का कारोबार कागज कलम पर कैसे संभव है. इस मुद्दे पर उचित कार्यवाई के लिए कोल इंडिया के चेयरमैन और इसीएल के सीएमडी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग को लेकर जिला में नियमित छापामारी जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement