23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में आग लगने से कंगाल हुआ दिहाड़ी श्रमिक सनातन

पूर्व सांसद, सीपीआई जिलासचिव आरसी सिंह ने की मदद, दी छत ग्रामीण युवक से हुआ था विवाद, बाराबनी के शिरीषडांगा की घटना रूपनारायणपुर : बाराबनी प्रखण्ड के जामग्राम पंचायत अंतर्गत शिरीषडांगा इलाके के निवासी सनातन हेम्ब्रम के आवास में सोमवार की रात को आग लग जाने से उसके घर का सारा सामान जल कर खाक […]

पूर्व सांसद, सीपीआई जिलासचिव आरसी सिंह ने की मदद, दी छत

ग्रामीण युवक से हुआ था विवाद, बाराबनी के शिरीषडांगा की घटना
रूपनारायणपुर : बाराबनी प्रखण्ड के जामग्राम पंचायत अंतर्गत शिरीषडांगा इलाके के निवासी सनातन हेम्ब्रम के आवास में सोमवार की रात को आग लग जाने से उसके घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया. मंगलवार की सुबह उसके घर मे खाने के लिए अनाज का एक दाना तक नहीं था.
इसकी सूचना मिलते ही पूर्व सांसद सह भाकपा के जिला सचिव आरसी सिंह मंगलवार को श्री मुर्मू से जाकर मिले और उन्हें मदद के तौर पर नए सिरे से घर बनाने के लिए 16 टीन का चदरा, लोहा का पाइप, चावल, दाल, सब्जी, सभी के लिए पहनने के वस्त्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि श्री मुर्मू की हर प्रकार से मदद की जाएगी.
श्री सिंह के साथ भाकपा बाराबनी स्थानीय कमेटी के सचिव पंचानन मंडल, पार्टी कर्मी जगन्नाथ राय, एस तापदार आदि उपस्थित थे.श्री मुर्मू ने बताया कि बिचाली के छोटे से घर में वे अपनी पत्नी और भाई की एक बेटी के साथ रहते है. सोमवार की शाम को उन्हें सूचना मिली कि पड़ोस के ही एक लड़का उनका एक हंस मारकर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मना रहा है. वे पिकनिक स्थल पर गए और उस लड़के के साथ उनकी बहस हुई. लड़के ने भयानक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी और रात की घर में आग लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें