Advertisement
महाशिरात्रि आज, शिव भक्तों का उत्साह चरम पर
दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके मे आज हर-हर महादेव के जयकारे और घड़ी घंटों की आवाज में गूंजने वाली है. इसके मद्देनजर शहर में काफी उत्साह देखा जा रहा है. शिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शहर स्थित सभी शिव मंदिरों को फूलों […]
दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके मे आज हर-हर महादेव के जयकारे और घड़ी घंटों की आवाज में गूंजने वाली है. इसके मद्देनजर शहर में काफी उत्साह देखा जा रहा है. शिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
शहर स्थित सभी शिव मंदिरों को फूलों व सजावटी सामान से सजाया गया है. मंदिर कमेटियों की ओर से मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर मंदिर कमेटी के लोग व्यस्त दिख रहे है.
जमकर हुई खरीदारी
शिवरात्रि के चलते शहर के बाजारों में रविवार को खूब चहल पहल रही। इस अवसर पर लोगों ने खरीदारी भी की. फल से लेकर अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों में भीड़ रही. शहर के बेनाचिती, चंडीदास, स्टेशन बाजार, माया बाजार सहित अन्य बाजारों में सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखी. बाजार में स्थित दुकानों के अलावा फुटपाथ पर कंदमूल और पूजन सामाग्री बेचने वालों के पास भी लोगों का तांता लगा था.
दूध व फूलों की बढ़ी मांग
ऐसा माना जाता है कि शिव पूजा और दर्शन तभी सफल माना जाता है जब जलाभिषेक गंगा जल और दूध से हो, इसलिए जलाभिषेक के लिए शिल्पांचल में दूध की अतिरिक्त डिमांड बढ़ गयी है.
शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके मे गेंदा फूलो की मांग काफी बढ़ गई है। फूल विक्रेताओ के अनुसार पूजा के साथ साथ भक्तो की ओर से मंदिरों और शिवालयों को सजाने के लिए गेंदा फूलो का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है. मांग बढ़ने के साथ ही इसके रेटों में भी भारी उछाल आया है.
आम दिनों में 10 से 15 रूपये बिकने वाले गेंदा फूलो की माला 15-25 रुपये तक में बिक्री हुई. इसके अलावा धतूरा दो से तीन रुपये की दर से बिक रहा है. 21 बेलपत्र 11 रुपये की दर से बिक रहे हैं. फूल माला के दाम भी आसमान छू रहे हैं. कारोबारियों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन दूध, बादाम, चिरौंजी एवं अन्य सूखे मेवों की माग भी बढ़ जाती है. यहां तक कि शहर में फलाहारी सामानों के दाम भी दोगुने हो गए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement